नोडल पुलिस अधिकारी लक्ष्मी ने कोविड-19 से बचाव हेतु पुलिसकर्मियों व अनुचरों को बताये टिप्स

नोडल पुलिस अधिकारी लक्ष्मी ने कोविड-19 से बचाव हेतु पुलिसकर्मियों व अनुचरों को बताये टिप्स

शामली। जनपद शामली के नोडल पुलिस अधिकारी ने पुलिस लाइन एवं पुलिस ऑफिस शामली में तैनात पुलिसकर्मियों तथा अनुचरों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नोडल पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी बन चुका है। इस वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इससे बचाव करें। हम नहीं चाहते कि कोई भी इस संक्रमण का शिकार बने। फेस मास्क को वर्दी का अभिन्न अंग मानते हुए इसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से पहने रखे। नोडल पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने लगभग 2000 मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर एसपी विनीत जायसवाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।


नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस महा-निरीक्षक पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन पहुंचकर, लाइन एवं पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों तथा अनुचरों को कोरोनावायरस के संक्रमण के संबंध में ब्रीफ करते हुए इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों से अवगत कराया नोडल पुलिस अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी बन चुका है। यह बात सत्य है कि इस वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, परंतु रोकथाम के लिए बताई गई सावधानियों को यदि अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल किया जाए तो इसके प्रभाव से बचा जा सकता। फेस मास्क को वर्दी का अभिन्न अंग मानते हुए इसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से पहने। ड्यूटी समाप्त करने के पश्चात आप लोग जब भी अपने कमरे अथवा बैरिक में वापस जाएं तो किसी भी वस्तु को छूने से पहले अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से अच्छी प्रकार से साफ कर ले तथा अपनी ड्यूटी के पश्चात नियमित रूप से स्नान करना अथवा अपनी वर्दी को धुलवाना न भूलें। अक्सर यह देखने में आता है कि ड्यूटी समाप्त कर घर पहुंचने पर या सुबह अपने कार्यालय पहुंचने पर हम अपने हाथों को तो सैनिटाइज कर लेते हैं परंतु ऐसे में यह भी ध्यान रखना होगा कि हम अपने जूतों को किसी कपड़े के माध्यम से सैनिटाइज कर लें जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना को समाप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त अपने कार्यालय तथा आवास के प्रवेश द्वार पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल रखें जिससे जूतों को सैनिटाइज करने के उपरांत ही अंदर प्रवेश करें। नोडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारी पुलिस फोर्स का एक भी जवान, एक भी फॉलोवर अथवा ऑफिस में कार्यरत एक भी बाबू इस संक्रमण का शिकार बने। अतः अपने चारों और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं स्वस्थ रहें तथा तनाव से बचे इसके लिए नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए व्यायाम करते रहें। नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा 2000 मास्क RI लाइन को फ़ोर्स में वितरण करने हेतु दिए गए।

epmty
epmty
Top