उग्रवाद पर प्रहार कर तीन उग्रवादी गिरफ्तार- असलाह बरामद

उग्रवाद पर प्रहार कर तीन उग्रवादी गिरफ्तार- असलाह बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

इंफाल। कुकी बहुल इलाके में पुलिस द्वारा उग्रवाद पर किए गए बड़े प्रहार के तहत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक-56, बंदूक चीनी हैंड ग्रेनेड और देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए है।

मंगलवार को मणिपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि मणिपुर के कुकी बहुल इलाके टैंगनोपाल से पुलिस ने दबिश देते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान कांगपोकवी जिले में एक-56 एसॉल्ट राइफल, सिंगल बोर बैरल गन, एक चीनी हैंड ग्रेनेड तथा एक देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने कहा है कि राज्य के भीतर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति फिलहाल पूरी तरह से काबू में है और सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ यह एक्शन जिरीबाम में हुई हिंसा की घटना के उपरांत लिया गया है। जिरीबाम में हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top