पूर्व मंत्री हाजी याकूब का गैंगस्टर बेटा गिरफ्तार- ऐसी हालत में चढा हत्थे

पूर्व मंत्री हाजी याकूब का गैंगस्टर बेटा गिरफ्तार- ऐसी हालत में चढा हत्थे
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी का फरार गैंगस्टर बेटा आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है। गिरफ्तार किया गया हाजी याकूब का बेटा गाजियाबाद के वसुंधरा के एक निजी आवास में छुपा हुआ था।

सोमवार को जनपद मेरठ की एसओजी तथा थाना खरखौदा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत फरार चल रहे हाजी याकूब कुरैशी के गैंगस्टर बेटे फिरोज को तलाशबीन करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के हाथ लगा मीट कारोबारी का गैंगस्टर बेटा जनपद गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी स्थित एक निजी मकान में छिपा हुआ था। फिरोज के ऊपर 25000 रूपए का इनाम डिक्लेअर था। बताया जा रहा है कि पुलिस को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके दूसरे बेटे इमरान कुरेशी के संबंध में भी जानकारी हाथ लग गई है।

दबिश देकर गिरफ्तार किए गए 25000 रूपए के इनामी गैंगस्टर फिरोज के ऊपर अवैध रूप से मीट प्लांट चलाने का आरोप लगा है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और खरखौदा पुलिस द्वारा गाजियाबाद के पाश एरिया वसुंधरा से गैंगस्टर की गिरफ्तारी की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top