छापे में हुआ खुलासा- मसाले के नाम पर खिलाई जा रही ऐसी ऐसी चीज

हापुड़। थाना देहात पुलिस के सहयोग से खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के अंतर्गत घर में चलाई जा रही मसाला फैक्ट्री में बन रहे मसालों में मिलावट का खेल उजागर हुआ है। मसाला फैक्ट्री में बन रहे मसालों में लकड़ी के बुरादे और भूसे का मिश्रण कर उसे लोगों को खिलाया जा रहा था। मसाला फैक्ट्री पर हुई स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से खाने पीने की चीजों का नकली संस्करण तैयार करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा थाना देहात पुलिस के सहयोग से चैनापुुरी गांव में की गई छापामार कार्रवाई के बाद घर में चल रही मसाला फैक्ट्री में नकली मसाले बनाकर बाजार में उन्हें बेचने का खेल उजागर हुआ है। संवाददाता के मुताबिक घर में चल रही मसाला फैक्ट्री में बनाए जा रहे मसालों में लकड़ी का बुरादा एवं भूसा मिलाकर लोगों के हलक के नीचे उतारा जा रहा था।
फैक्ट्री की आड में चले रहे मिलावट के इस काले कारोबार के तहत काली मिर्च का तेल निकालकर इसे मसाला फैक्ट्री में बने शुद्ध मिर्ची पाउडर के नाम पर मसाले तैयार किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालक राजधानी दिल्ली से खराब क्वालिटी के मसाले लाकर उन्हें पैकिंग करने के बाद आसपास के जनपदों में मसाले के नाम पर बेचता था। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मसालों के सैंपल लेने के बाद फैक्ट्री में बने सारे माल को सील कर दिया है।