पुलिस चौकी को आग के हवाले करने वाले दबोचे

कानपुर। एसएसपी डाॅ. प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में थाना बिधनू प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस चौकी व डम्फर में आग लगाने के छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटी गई कुछ नकदी भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तुलसियापुर मोड़ के पास से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम दीपक पाल पुत्र हरीलाल पाल निवासी ग्राम घुरवाखेडा थाना बिधनू कानपुर नगर, सुरेश पाल पुत्र शिवनरायण पाल निवासी ग्राम घुरवाखेडा थाना बिधनू कानपुर नगर, सुमितपाल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम घुरवाखेडा थाना बिधनू कानपुर नगर, रवि प्रजापति पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम घुरवाखेडा थाना बिधनू कानपुर नगर, शाहरुख पुत्र रशीद निवासी ग्राम कुरिया थाना बिधनू कानपुर नगर, सलमान पुत्र रशीद निवासी ग्राम कुरिया थाना बिधनू कानपुर नगर बताया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विगत 28 जनवरी 2021 को पुलिस चौकी व डम्फर को आग के हवाले कर दिया था। चौकी के अंदर से जो उन्होंने नकदी लूटी थी, वह उन्होंने खर्च कर ली है, उसमें से बचे आठ सौ रूपये बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि डम्फर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद उपद्रवियों ने जहां डम्फर में आग लगा दी थी, वहीं पुलिस चौकी में आगजनी करते हुए लूटपाट की थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ विनोद कुमार, उपनिरीक्षक कैलाश बाबू, हैड कांस्टेबल यासीन खां, नीलेश, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रमोद, प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल वंदना शामिल रही।