चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर रोका बालविवाह

चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर रोका बालविवाह
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। भारत सरकार के चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा परियोजना चलाई जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा एवं मदद के लिये कार्य करती है। जनपद की चाइल्ड लाइन ने पुलिस के साथ पहुंचकर नाबालिग लड़कियों के विवाह को रोका है।

जनपद की चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़कियों का विवाह होने जा रहा है। चाइल्ड लाइन समन्वयक राखी देवी ने सूचना मिलने पर पत्र ओर फोन के माध्यम से केस के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश वर्मा को इसकी जानकारी दी। चाइल्ड लाइन निदेशक पूनम शर्मा और चाइल्ड लाइन समन्वयक राखी देवी ने पुलिस को साथ लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से किदवई नगर खालापार इब्राहिम मस्जिद जाकर मामलें पर संज्ञान लेते हुए दो नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह को रोकने का काम किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top