रिश्वत मांगने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

रिश्वत मांगने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के हरैया सतघरवा इलाके में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले मे शुक्रवार को दोषी पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने आज यहां कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे मोतीपुर गाँव के निवासी रमेश गिरी नामक व्यक्ति ने सिपाही ओम प्रकाश यादव पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वीडियो मे व्यक्ति के पीठ पर चोटो के निशान भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान मे लेकर प्रकरण की जाँच कराई गई। जाँच मे प्रथम दृष्टया वीडियो मे लगाए गये आरोप सही हैं । इसके बाद दोषी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले मे आगे जाँच कराई जा रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top