पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया लंगडा

शामली। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में आर्दशमंडी थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आदर्शमंडी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड के दौरान पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने बातया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गयी थी उसी दौरान पुलिस ने अपनी गोली से वेलकम करते हुए इस शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसी दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से विवेक विहार में हुई लूट के 1200/- रूपये, 1 मोबाईल सैमसंग, आधार कार्ड व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस तथा लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल प्लेटिना बरामद की है। पुलिस को बदमाश ने अपना नाम व पता फराजुर्रहमान पुत्र इकरामउर्रहमान निवासी बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 3 अक्टूबर को थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के मौहल्ला विवेक विहार में दोपहर करीब 1 बजे घर के बाहर से एक महिला से बाईक सवार बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गया था । पीडिता के ससुर यशपाल पंवार पुत्र सियानन्द निवासी विवेक विहार द्वारा थाना आदर्शमण्डी पर दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष आदर्श मंडी की टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।
बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संदीप बालियान, उपनिरीक्षक राहुल सिसौदिया, कांस्टेबल नीटू कुमार , कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।