तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम करमाज कला में तालाब में नहाते समय देवी (12) और रजनी (6) की गहरे पानी में डूबने से कल मौत हो गई। तालाब में नहाते समय रजनी की पैर फिसलने के कारण बड़ी बहन देवी छोटी बहन रजनी को बचाने गई। दोनों बच्चियों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty