कोतवाली इलाके में हुए आसिफ हत्याकांड का खुलासा, दो क़ातिल अरेस्ट

कोतवाली इलाके में हुए आसिफ हत्याकांड का खुलासा, दो क़ातिल अरेस्ट

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर एक सप्ताह पूर्व आसिफ पुत्र नसीम की सम्राट इंटर कॉलेज के पीछे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शहर कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड मृतक में आसिफ के भाई की तरफ से 8 लोगो के विरूद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में शहर कोतवाल अनिल कपरवान अपनी टीम के साथ लगे हुए थे।


आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन के सभागर कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 अगस्त 20020 को शहर कोतवाली के मिमलाना रोड पर सम्राट इंटर कॉलेज के पीछे एक युवक की अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान आसिफ पुत्र नसीम निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई थी। घटना के बाद मर्तक के भाई की तरफ से 8 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी,जिस पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को चरथावल तिराहे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनव्वर उर्फ बबल पुत्र सलीम निवासी दधेडु कला थाना चरथावल व मोनू उर्फ सुलेमान पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी लद्धावाला थाना शहर कोतवाली है। अभियुक्तों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह मृतक आसिफ की एक्टिवा को चरथावल तिराहे से कही अन्य जगह खुर्द बुर्द करने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने 1 तमंचा नाजायज 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व आसिफ की एक्टिवा भी बरामद की है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी घटना स्थल से सीसीटीव फुटेज व मोबाइल डिटेल के आधार पर की गई है।वही पकड़े गए अभियुक्तों से जब हत्याकांड की वजह पूछी गयी तो इन्होंने बताया कि मृतक की इनसे आपसी रंजिश चल रही थी जिस वजह से इन्होंने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।पकड़े गए दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है और दोनों ही अभियुक्तों पर जनपद के अन्य थानों पर कई मुकदमे दर्ज है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अभी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है , जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

epmty
epmty
Top