व्यापार मंडल ने मुक्त कंठ से प्रशंसा कर, शामली पुलिस को किया सम्मानित

व्यापार मंडल ने मुक्त कंठ से प्रशंसा कर, शामली पुलिस को किया सम्मानित

शामली। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल लगातार शानदार पुलिसिंग को अंजाम दे रहे है। शामली पुलिस ने अपराधियों पर प्रहार तो जनता में शानदार पुलिसिंग कर दिखाई है। शामली पुलिस ने कोरोना संक्रमण की जंग में अग्रणी भूमिका भी निभाई। शामली पुलिस द्वारा किये गए गुड़वर्को को वाॅच करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शामली पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर, पुलिस को सम्मानित किया। इस दौरान शामली पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने भी जनपद शामली की जनता का व व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के दौरान इसका अनुपालन कराए जाने एवं लोगों को इसके बचाव के लिए अपेक्षित सतर्कता एवं सावधानियों के प्रति जागरूक करने में बहुत ही शानदार भूमिका अदा की गई है। लॉकडाउन का अनुपालन हो या जरूरतमंद लोगों की मदद, शामली पुलिस ने पूरे मनोयोग से ड्यूटी निभाई है। समस्त उद्योग बंधुओं की तरफ से जनपद पुलिस को उनकी सेवाओं के लिए आभार एवं उसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जाती है। उन्होंने उम्मीद की कि आगे भी फ्रंटलाइन के कोरोना वारियर्स अपनी सेवाएं निरंतर देते रहेंगे और उनके लिए व्यापारी बंधु किसी भी परेशानी में हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर शामली पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जनपद शामली की जनता द्वारा पुलिस को दिए गए सहयोग विशेष रूप से व्यापारी वर्ग द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उन्होंने उम्मीद की, कि आगे भी कोरोना वायरस संक्रमण की लडाई में इन फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का इसी प्रकार मनोबल बढ़ाएं रखेंगे जिससे कि ये वॉरियर्स अपनी महनती सेवाएं हर समय आम जनमानस के लिए समर्पित होकर देते रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला समय और अधिक चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है। अतः ऐसे में पुलिस के साथ सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और अधिक सावधानियों बरतें तथा और व्यापारी बंधु भी लोगों से लॉकडाउन संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील करते रहें। इस अवसर पर पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष तथा यातायात प्रभारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top