डीएम व कप्तान ने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यक्तियों का जाना हाल

डीएम व कप्तान ने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यक्तियों का जाना हाल

शामली। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट मौहल्ला दयानंद नगर तथा क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम जसजीत कौर व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और दोनों अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर (मदरलैंड स्कूल) पहुंच कर वहां क्वारंटाइन किये गए व्यक्तिओं का हालचाल भी जाना।


जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट मौहल्ला दयानंद नगर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने मौके पर मौजूद फोर्स से हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्ला दयानंद नगर के बारे मे जानकारी की। जिस पर मौजूद फोर्स ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्ला दयानंद नगर को चाली एवं बल्ली से बैरिकेड कर सील किया गया है। कुल छः प्वांइटो पर पुलिस बल लगाया गया है जो निरन्तर निगरानी कर रहा है। सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही रह रहे है इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के अन्दर लाउडस्पीकर के माध्यम से सन्देश एनाउन्स कराया गया है कि मौहल्ला दयानंद नगर में दो कोरोना पोजिटिव के नये केस पाए जाने के कारण उक्त मौहल्ले को सील किया गया है। अतः सभी मौहल्लेवासी हॉटस्पॉट क्षेत्र के नियमों का पालन करें । मौहल्ले में रहने वाले सभी लोगों को आवश्यक वस्तुएं घर पर ही बॉलिंटियर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने मौहल्ले सैनिटाइजेशन के बारे में पूछा तो बताया कि सील किए गए मौहल्ले दयानंद नगर को सैनिटाइज करा दिया गया है। सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन मौहल्ले की साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है।

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वॉलिंटियर्स मास्क एवं हँड ग्लव्स का प्रयोग अवश्य करें और पैरों में जूते पहने तथा हाथों को समय-समय पर साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें , जिससे वे संक्रमित संक्रमित होने से बचे रहेंगे। इसके साथ-साथ बताया कि पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद रहे एवं खुद को संक्रमण से बचाते हुए अपने को स्वस्थ रखें। शरीर के लिए विटामिन-सी युक्त पेय पदार्थ लेते रहें, तथा च्यवनप्राश का नियमित सेवन करें। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहेगी।


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बताया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी वस्तु को हाथों से न छुएं तथा हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर (मदरलैंड स्कूल) पहुंच कर वहां क्वारंटाइन किये गए व्यक्तिओं का हालचाल जाना। उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जो संतोषजनक मिले। क्वारंटाइन व्यक्तियों ने बताया कि उन सभी के सैंपल स्वस्थ विभाग द्वारा ले लिया गया है, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि उनके सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सभी जरूरी सावधानियां बरतते हुए ड्यूटी करते रहने को निर्देशित किया।

epmty
epmty
Top