डीएम व एसपी ने हॉटस्पॉट मौहल्लों का भ्रमण कर दिए दिशा-निर्देश

डीएम व एसपी ने हॉटस्पॉट मौहल्लों का भ्रमण कर दिए दिशा-निर्देश

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट मौहल्लों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने घरों के भीतर से झांक रहे लोगों को 21 दिन तक घरों में ही रहने एवं आपस में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए कहा। इसी दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने समस्त मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के हॉटस्पॉट मौहल्ले सलेक विहार तथा बड़ीआल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा से हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्लों के बारे मे जानकारी ली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्ला सलेक विहार, बड़ीआल के सभी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस बल एवं पीएसी द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। साथ ही हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचित किया है कि उनके मौहल्ले में कोरोना पोजिटिव केस पाए जाने के कारण सील किये गये है। अतः सभी मौहल्लेवासी हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करें। मौहल्लों में रहने वाले सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वॉलिन्टियर्स बनाए गये है जो इन मौहल्लों के लिए आवश्यक वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध करा रहे है। अतः सभी को घरों में ही रहने के लिए अपील भी की गयी है। दोनों अधिकारियों ने घरों के भीतर से झांक रहे लोगों को 21 दिन तक घरों में ही रहने एवं आपस में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए कहा और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा जिसपर किसी ने कोई समस्या न होना बताया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मौहल्ले की नियमित सफाई के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल ड्यूटी पर मौजूद रहे एवं खुद को संक्रमण से बचाने के लिए सावधानियां बरते। ग्लब्स मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। बढ़ती गर्मी में खूब पानी पियें तथा शरीर के लिए विटामिन-सी युक्त पेय पदार्थ लेते रहे जिससे शरीर में पानी की कमी न हो और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। सभी पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करे। ड्यूटी के दौरान किसी भी वस्तु को हाथों से न छुएं। वॉलिटियर्स मास्क, ग्लब्स पहने और पैरों में जूते अवश्य पहने। साथ ही साथ हाथों के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जिससे वे संक्रमित न होने पाए।

epmty
epmty
Top