कलेक्टर और कप्तान ने डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का जाना हाल

कलेक्टर और कप्तान ने डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का जाना हाल

शामली। कलेक्टर जसजीत कौर एवं पुलिस कप्तान ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ से क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों के हाल चाल लेते हुए उनका भी हाल चाल लिया और मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


कलेक्टर जसजीत कौर एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के नये मामले आने पर उनके सम्पर्क में आये परिवारी सदस्य एवं संम्पर्की को नवनिर्माणाधीन जिला अस्पताल में बनाए गये क्वॉरेंटीन सेन्टर मे रखे जाने पर क्वॉरेंटीन सेन्टर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी की। पुलिस कप्तान द्वारा क्वॉरेटीन सेन्टर पर लगाए गये पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा बताया कि यहां कोई व्यक्ति बिना हॉस्पिटल स्टाफ की जानकारी के प्रवेश न करे। ऐसे व्यक्ति को रोककर विधिवत पूछताछ की जाये। क्वॉरेंटीन सेन्टर पर ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क लगाये, हाथों में ग्लब्स पहने एवं सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथों को धोते रहे। ड्यूटी की शिफ्ट समाप्त होने पर दूसरी शिफ्ट को दिनभर के प्रगति से अवगत जरूर करायें । मास्क, सैनिटाइजर, साबुन खत्म होने पर सीधे पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक से सम्पर्क कर मंगाए। दोनो अधिकारियों ने हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर्स एव नर्सिंग स्टाफ से क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों के हाल चाल लेते हुए उनका भी हाल चाल लिया। मौजूद डॉक्टर्स ने सभी लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। साफ सफाई ठीक रखने के लिए कहा गया तथा आपस में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराए जाने हेतु बताया गया। प्रभारी क्वॉरेंटाइन सेन्टर द्वारा क्वॉरेंटीन लोगों के द्वारा कोई समस्या अथवा व्यवधान उत्पन्न न किया जाना बताया। अधिकारियों द्वारा मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

epmty
epmty
Top