मानवीय पुलिसिंग कर रहे है थानाध्यक्ष नेमचन्द

मानवीय पुलिसिंग कर रहे है थानाध्यक्ष नेमचन्द

शामली। मुल्क में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने लॉकडाउन लगा दिया था और मुल्क में लॉकडाउन लगातार जारी है। जनपद शामली के पुलिस कैप्टन विनीत जायसवाल के निर्देशन में बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह शुरुआती लॉकडाउन से ही चारों और गुड़ पुलिसिंग करते नज़र आ रहे है। पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह बंदरों को केले देते दिखाई पड़ते है तो कभी जरूरतमंद लोगों को घर-घर राशन मुहैया कराते हुए नजर आते है। आज भी थाना बाबरी क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों ने बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह को फ़ोन कर मदद मांगी, तुरंत पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर 6 परिवारों के 25 श्रमिकों को राशन मुहैया कराया।


पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह को थानाक्षेत्र के बुटराडा में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक ने फोन पर बताया कि कंपनी में काम करने वाले मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले के 6 परिवारों के 25 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके परिवार का राशन खत्म हो गया है, जिससे उनके परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सूचना पर पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह अपनी टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और जरूरतमंद परिवार से बात की तथा सभी छ: परिवारों को जन सहयोग के माध्यम से तैयार कराए गए एक सप्ताह का राशन (10 किलोग्राम आटा, 3 किलोग्राम दाल, 3 किलोग्राम चीनी, एक पैकेट चाय, एक पैकेट नमक, मसाले, 2 लीटर सरसों का तेल, बिस्किट एवं हाथ धोने के लिए साबुन) वितरित किया गया तथा बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आप लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेसिंग का बखूबी पालन करें ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं कि सभी जरूरतमन्दों की सहायता की जाए। अतः आप लोग निश्चिंत होकर रहे तथा किसी भी जरूरत के लिए हमसे तत्काल संपर्क करें। इससे पहले भी बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह ने लगभग 450 परिवारों को राशन मुहैया कराने का काम किया।

epmty
epmty
Top