डीएम व एसपी ने मंडी समिति का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने मंडी समिति का किया निरीक्षण

शामली। मुल्क में कोरोना वायरस महामारी के चलते शामली पुलिस व प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है। डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल ने मंडी समिति का निरीक्षण कर इसी दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली इंस्पेक्टर तथा मंडी सचिव को पोस्टराफ्लेक्सी तैयार कराकर अलग-अलग स्थानों पर आढ़तियों की दुकानों के बाहर लगाने के व्यवस्था करने को कहा है जिससे आढ़ती तथा खरीदार जागरुक रहेगें और वाहनों को मंडी में सिस्टमैटिक सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराते हुए खड़ा किया जाए। जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने में जुटे हुए है।


एसपी विनीत जायसवाल एवं जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने प्रातः मण्डी खुलने के समय मंडी समिति पहुंचकर फल, सब्जी और गुड़ मंडी का जायजा लिया। यहां पर आढ़तियों से व्यापारियों द्वारा माल लाने-ले जाने में प्रोटोकॉल के अंतर्गत लॉकडाउन का पालन किया जाना पाया गया। सभी सब्जी-फल आढ़ती क्रम से खरीदारों को सब्जियां-फल की बिक्री कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दुकानों के बाहर गोल घेरे भी बनाए हैं। इस संबंध में मंडी सचिव को बताया गया कि आढ़तियों से वार्ता कर मंडी को और अधिक व्यवस्थित करने की कार्ययोजना बनाएं। एसपी विनीत जायसवाल ने मंडी सचिव को बताया कि आढ़तियों की दुकान पर बने हुए घेरों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। कुछ गोल घेरे मिट गए हैं उन्हें पुनः बनाया जाए। बेहतर होगा कि रस्सीयों का उपयोग कर खरीददारों के मध्य शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए, जिससे कि आढ़तियां और खरीदार दोनों को ही सुविधा होगी। एसपी विनीत जायसवाल ने सचिव को बताया कि मंडी समिति कर्मचारियों को भी इस कार्य हेतु ड्यूटी में लगाया जाए जिससे कि वे सुनिश्चित करें कि सभी आढ़ती एवं खरीददार मास्क लगाए है और सोशल डिस्टेंस बनाए हुए है। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली इंस्पेक्टर तथा मंडी सचिव को पोस्टराफ्लेक्सी तैयार करा कर अलग-अलग स्थानों पर आढ़तियों की दुकानों के बाहर लगाने के व्यवस्था करने को बताया जिस पर मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी हिदायतें लिखी हों, जिससे आढ़ती तथा खरीदार जागरुक रहेगें। मंडी समिति में केवल वही वाहन का प्रवेश हो जो सब्जी एवं फल क्रय करने के उपरांत उसका लदान कर ले जाने के लिए आ रहे हो। इस मामले में ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों को मंडी में सिस्टमैटिक सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराते हुए खड़ा किया जाए। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top