गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फाॅर वीक में की गुड़ पुलिसिंग

गाजियाबाद। 2010 बैच के आईपीएस अफसर कलानिधि नैथानी को 6 जिलों की कप्तानी के बाद जब एनसीआर के यूपी में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण जनपद गाजियाबाद में पुलिस कप्तान के रूप में पहुंचे तो उन्होंने पहले ही दिन से कमाल की कप्तानी करके दिखायी। गाजियाबाद में उनको एसएसपी के रूप चार सप्ताह का कार्यकाल पूरा हुआ है, इतने कम समय में ही उन्होंने गाजियाबाद में ट्रैफिक ट्रेंड को बदलने का बड़ा काम करके दिखाया है। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया और अपने अभियानों से वह जनता का दिल जीतने में भी सफल रहे।
बता दें कि आईपीएस कलानिधि नैथानी का जन्म उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में उमेश चन्द्र नैथानी के घर में 24 मार्च 1983 को हुआ। कलानिधि नैथानी ने हाईस्कूल पौडी में ही पूरा किया। उसके बाद आर्मी स्कूल मथुरा से इंटरमीडिएट किया। उन्होंने पंतनगर से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करते हुए बीटेक की डिग्री हासिल की। कलानिधि नैथानी शिक्षा ग्रहण करने के बाद एक इंजीनियर के रूप में ही कार्यक्षेत्र में उतरे और उनके द्वारा भामा एटमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में काम किया। इसी दौरान वह सिविल सर्विस की तैयारी करते रहे और कलानिधि नैथानी का 2010 बैच के आईपीएस अफसर के लिए चयन हो गया। हैदाराबाद के उस्मानिया विवि से पुलिस प्रबंधन में उन्होंने एमबीए किया। आईपीएस कलानिधि नैथानी की माता देहरादून के काॅलेज में प्रिंसिपल रही है, उनके पिता गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं, तो भाई सेना में अफसर है और उनकी पत्नी प्रयागराज में आयकर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर हैं। आईपीएस कलानिधि नैथानी कन्नौज, फतेहपुर, पीलीभीत, बरेली, मिर्जापुर और लखनऊ जैसे प्रमुख जिलों में अच्छी कप्तानी पारी खेल चुके हैं। पिछले दिनों ही आईपीएस कलानिधि नैथानी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ट्रांसफर करते हुए गाजियाबाद जिले में एसएसपी बनाया गया। कलानिधि नैथानी जनपद गाजियाबाद में एसएसपी पद पर रहते हुए फाॅर वीक का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर चुके है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के गाजियाबाद में इस अल्प कार्यकाल पर 'खोजी न्यूज' की खास रपट.....
पुलिस ने पकड़े प्रतिबंधित पाॅलीथिन के 1650 कट्टे
कविनगर पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ छापेमारी कर 1650 कट्टे प्रतिबंधित पाॅलीथिन पकड़ी। एक कट्टे में 30 किलो पाॅलीथिन है। गोदाम से दो ट्रक पाॅलीथिन दूसरे शहर में लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गोदाम मालिक और दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया। गोदाम और ट्रक में रखी पाॅलीथिन को सील कर दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कविनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहामंडी गेट नंबर तीन के पास दो ट्रक पाॅलीथिन से भरे हुए खड़े हैं। पुलिस व नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों ट्रक चालकों को पकड़ लिया। ट्रक चालकों की पहचान कलीम व अमन निवासी संभल के रूप में हुई। एक ट्रक में 200 कट्टे व दूसरे ट्रक में 250 कट्टे पाॅलीथिन भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों से पूछताछ की। ट्रक चालकों ने पुलिस को बताया कि वह कविनगर स्थित गोदाम से पाॅलीथिन लेकर जा रहे थे। इसके बाद पुलिस व निगम की टीम गोदाम पर पहुंची। गोदाम पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने गोदाम मालिक शगुन अग्रवाल को काॅल कर बुलाया। गोदाम का ताला खोला गया तो वहां 1200 कट्टे पाॅलीथिन रखी हुई थी। पुलिस ने एक कट्टा नमूने के लिए निकालकर गोदाम को सील कर दिया। पुलिस ने ट्रक से भी पाॅलीथिन का एक-एक कट्टा नमूना लेकर पाॅलीथिन को सील कर दिया। दोनों ट्रकों को भी सीज कर दिया गया। प्रतिबंध होने के बावजूद शगुन अग्रवाल अपने पार्टनर प्रशांत अग्रवाल के साथ मोटा मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग शहरों में काफी समय से पाॅलीथिन सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एसएसपी कलानिधि माॅडर्न स्कूल में बने अध्यापक
हरसांव स्थ्ति पुलिस लाईन के पुलिस माॅडर्न स्कूल में एसएसपी कलानिधि नेैथानी अध्यापक बने। एसएसपी ने बच्चों की क्लास में जाकर कई सवाल पूछे। बच्चों ने उनके सवालों का ज्वाब खुशी से दिया मगर सवालों के ज्वाब कुछ सही नही मिले। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस माॅडर्न स्कूल गाजियाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा स्कूल में छात्रों के साथ इन्टरैक्शन किया गया तथा स्कूल में स्मार्ट क्लासेज चलाने पर जोर दिया गया। एसएसपी द्वारा संबंधित उच्चाधिकारीगण को स्कूल में नया प्रशासनिक भवन बनाने, कक्षाओं में नया फर्नीचर लगाने, प्रयोगशालाओं को हाईटेक बनाने, प्ले ग्राउंड की मरम्मत, अल्पाहार के लिए कैंटीन व्यवस्था शुरू करने, बिजली हेतु सौरलाइट लगवाने, छात्रों के लिए पेयजल व वाशरूम की सुव्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
दोस्त ने ही उतारा दोस्त को मौत के घाट
कविनगर पुलिस ने कांग्रेस नेता डाॅली शर्मा के मामा पवन शर्मा हत्याकांड का बृहस्पतिवार को खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में पवन शर्मा के दोस्त को गिरफ्तार किया। गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि पवन शर्मा उसके सट्टे में जीते एक लाख बीस हजार रुपये वापस नहीं कर रहा था। इसके चलते उसने पवन शर्मा को हापुड़ बुलाकर हत्या कर शव को गंगनहर के पास फेंक दिया था। एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कविनगर थाना क्षेत्र के बालाजी एन्कलेव गोविंदपुरम निवासी पवन शर्मा चार जनवरी को लापता हो गया, जिसकी गुमशुदगी पांच जनवरी को उसकी पत्नी निधि शर्मा ने कविनगर थाने में दर्ज कराई थी। छह जनवरी को पवन शर्मा का शव हापुड़ जिले के रजापुर गंगनहर झाल के पास मिला था। इसके बाद हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी ने कविनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद असलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने मोबाइल की सीडीआर निकालकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पवन शर्मा के दोस्त गांव रहीमपुर जिला बुलंदशहर निवासी गजेंद्र हाल पता गंगापुर हापुड़ पर पुलिस को शक हुआ। सबूतों के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म का इकबाल किया। एसपी सिटी ने कहा कि गजेंद्र ने बताया कि पवन सट्टा खेलता था। पवन ने एक बार उसे यह बात बताई और उससे सट्टा लगाने के बाद की और एक पर्ची दी कि वह इस नंबर पर सट्टा लगा दे। उसने पवन की सलाह पर 1200 रुपये लगा दिये और उसे मुनाफा हो गया। इससे उसे पवन पर विश्वास हो गया। इसी तरह धीरे-धीरे उसके पवन पर करीब 1.20 लाख रुपये बकाया हो गए। वह जब पवन से अपने रुपये मांगता तो वह टालमटोल करता। इससे आजिज आकर उसने पवन की हत्या करने का निश्चय किया। योजना के तहत चार जनवरी को हापुड़ बुलाकर उसे तिल के लड्डुओं में नशीली दवा खिला दी और जब वह अचेत हो गया तो गंग नहर के किनारे ले जाकर उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गजेंद्र के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, मोबाइल फोन आदि बरामद किया।
हिस्ट्रीशीटर आसमोहम्मद व वासे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुरादनगर के पूर्व विधायक वहाब चैधरी के हिस्ट्रीशीटर भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपित से स्काॅरपियो कार और अवैध असलाह भी बरामद हुआ। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गंगनहर के निकट हाईवे स्थित यू-टर्न पर चेकिग कर रही थी। पुलिस को एक स्काॅरपियोे गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक व एक अन्य युवक को धर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक पिस्टल, छह जिदा कारतूस तथा तमंचा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आसमोहम्मद पुत्र हफीजुद्दीन व वासे उर्फ वाहिद पुत्र बसीरूद्दीन निवासी मोहल्ला कच्ची सराय बताया। आसमोहम्मद थाना मुरादनगर का हिस्ट्रीशीटर है।
अपराधी को नौ मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
टीला मोड़ पुलिस ने शनिवार रात भोपुरा के पास से एक बदमाश को चोरी के नौ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान जैनुल मंडल निवासी कनावनी इंदिरापुरम के रुप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों लोगों का मोबाइल चुरा लेता था। उसे सस्ते दामों में या फिर उसके पुर्जों को निकालकर बेच देता था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी याताायात व्यवस्था को देखने आये सड़क पर
एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चैकी प्रभारी यातायात पुलिसकर्मियों को जनपद में आॅपरेषन तिकड़ी चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाए और यदि हुड़दंगी हो तो 151 में भी कार्रवाई की जाएगी। शहर का प्रत्येक थाना 100 चालान, देहात का 50 चालान व टीआई टीएसआई 50 चालान का टारगेट रखेंगे। इसी क्रम में एसएसपी गाजियाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन तिकड़ी के तहत की जा रही कार्यवाही की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद रोटरी गोल चक्कर व अन्य स्थानों पर चेकिंग करने पहुंच गए और वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को ऑपरेशन तिकङी के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
लूट की घटना का पर्दाफाश, तीन लुटेरे को किया अरेस्ट
ट्रनिका सिटी थाना पुलिस ने रामपार्क विस्तार काॅलोनी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर दो दिन में ही लूट की घटना का पर्दा उठा दिया। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई नकदी, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और चाकू बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि रामेश्वर पार्क काॅलोनी निवासी मनीष की काॅलोनी में पान की दुकान है। तीन लुटेरों ने दुकान पर उनसे पर्स लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर लुटेरों की तलाश की जा रही थी। ट्रनिका सिटी थाना पुलिस रामपार्क विस्तार काॅलोनी में सिद्ध बाबा मंदिर के पास वाहनों की चेकिग कर रही थी। तभी मुखबिर ने लूट की घटना को अंजाम देने वाल लुटेरों के वहां से गुजरने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक तमंचा और दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुकेश, चमन खान उर्फ चमन और पवन निवासी विकास कुंज काॅलोनी लोनी बताए है। साथ ही लुटेरों ने मोटरसाइकिल चोरी की होना और लूट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया। तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया।