मुजफ्फरनगर में अवैध शराब के गैंग को पकड़ने वाली टीम को शासन से मिला ईनाम

मुजफ्फरनगर में अवैध शराब के गैंग को पकड़ने वाली टीम को शासन से मिला ईनाम

लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग को मुजफ्फरनगर जिले में गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु शासन द्वारा एक लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा।


मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए आज 12 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लगभग 01 करोड रूपए के 25 लाख रेपर 30 लाख ढक्कन 5 लाख होलोग्राम अवैध शराब 3 चार पहिया वाहन व 1 दो पहिया वाहन आदि बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई।


अपर मुख्य सचिव गृह ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल दिल्ली व पंजाब इत्यादि राज्यों में भारी मात्रा में शराब की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते से किये जाने की सूचना मिल रही थी।



इस सम्बन्ध में मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व आबकारी विभाग द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल दिल्ली व पंजाब इत्यादि राज्यों के लिए करते है।

Next Story
epmty
epmty
Top