मेरठ जोन पुलिस का हल्लाबोल - 2 घंटे, 7 मुठभेड़ , 11 बदमाश गिरफ्तार

मेरठ जोन पुलिस का हल्लाबोल - 2 घंटे, 7 मुठभेड़ , 11 बदमाश गिरफ्तार

मेरठ। एक तरफ उत्तर प्रदेश के 10 ज़ोन और दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अकेला मेरठ ज़ोन । मुक़ाबला अगर बदमाशों पर शिकंजा कसने , पुलिस पर गोली चलने की हिमाकत करने वाले अपराधियों को यमलोक भेजने और ऐसे ही कुख्यात बदमाशों को पुलिस के पीतल से वाया अस्पताल सलाखों के पीछे भेजने का किया जाए तो एडीजी प्रशांत कुमार का मेरठ ज़ोन अन्य ज़ोन की पुलिस से कहीं आगे ही नहीं , बहुत आगे चल रहा है । चले भी क्यों ना आईपीएस प्रशांत कुमार की पुलिस अपने ज़ोन हेड के निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन क्राइम एन्ड क्रिमनल फ्री यूपी को पूरा करने जुटी हुई है। कभी टूटे हुए मनोबल वाली मेरठ ज़ोन पुलिस अब अपने एडीजी प्रशांत कुमार की कार्यशैली की कारण फ्रंट फुट पर खेल रही है । कभी सुना भी नही होगा कि यूपी में एडीजी स्तर का कोई अफसर बदमाशों के साथ मुठभेड़ में जब मौके पर पीतल आग उगल रहा हो तो वो अपनी पुलिस के साथ बदमाशो के मुक़ाबिल खड़ा हो मगर नोएडा में श्रवण एनकाउंटर हो या मुज़फ्फरनगर में रोहित सांडू को यमलोक भेजना हो एडीजी प्रशांत कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

मेरठ ज़ोन पुलिस लगातार बदमाशो पर आफत बनकर टूट रही है तभी तो कल 4 सितंबर 2019 को प्रशांत कुमार की पुलिस ने केवल 2 घंटे में 7 मुठभेड़ में 11 कुख्यात अपराधियो को गिरफ्तार कर वाया अस्पताल बड़ेघर भेजकर बदमाशों में संदेश देना जारी रखा हुआ है कि मेरठ ज़ोन में अपराध करना मतलब जान जोखिम में डालना है।

गौरतलब है कि 4 सितंबर को पहला एनकाउंटर रात को 9 बजे मुज़फ्फरनगर के खतौली थाना इलाके में हुआ तो अभी इस मुठभेड़ को 10 मिनट भी नही बीते थे कि खबर आई गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में 25 हजार के इनामी के साथ उसका साथी भी मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। दूसरे एनकाउंटर कर बाद ठीक 15 मिनट बाद यानि 9 बजकर 35 मिनट पर सूचना वायरलैस पर जारी हुई कि मेरठ के जानी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को कब्जे में कर लिया है इसके ठीक 20 मिनट बाद मेरठ पुलिस के वायरलैस ने फिर बताया कि नोचदी इलाके में पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। अभी पुलिस इन एनकाउंटर की लिखापढ़ी कर ही रही थी कि मेरठ ज़ोन के मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाने से मैसेज जारी हुआ कि हमने भी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अपनी हिरासत में लेकर अस्पताल रवाना कर दिया है फिर क्या था 10 बजकर 22 मिनट पर पहले मेरठ के ब्रहमपुरी ओर 11 बजकर 20 मिनट पर इसी जनपद की रोहटा पुलिस ने 1 इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर एडीजी ज़ोन प्रशांत कुमार की पुलिस का ख़ौफ़ बदमाशों में कंटीन्यू कर दिया है।

एक शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

दिनाँक 04-09-19 को समय करीब 21:00 बजे थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र अन्तर्गत चैकिंग दौरान बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़ में,आत्मरक्षार्थ जबाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान शातिर बदमाश नौशाद पुत्र फैयाज निवासी ग्राम रसूलपुर सराय,मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ ।एक साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 03खोखा ,02जिन्दा कारतूस 315बोर एवं एक मोटर साईकिल स्पलेंडर बिना नम्बर बरामद हुई ।इस अपराधी के विरुद्ध लूट आदि संगीन धाराओ में लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है ।

25 हजारी इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

गाज़ियाबाद जनपद के थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा दिनाँक 05-09-19 को दौराने चैकिंग समय करीब 21:10 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश संजीद पुत्र शहाबुद्दीन उर्फ साबू निवासी बसोला पट्टी पसोंडा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है व दूसरे साथी बदमाश निशार पुत्र निजामुद्दीन निवासी पसोंडा गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया । इस पुलिस मुठभेड़ मे आरक्षी सौरव सोलंकी भी घायल हुआ है, दोनो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजीद थाना साहिबाबाद के रंगदारी के अभियोग में वांछित व 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा,03 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस मुठभेड मे शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 04.09.19 को समय करीब 21:35 बजे थाना जानी,मेरठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश दिलशाद पुत्र हमीद निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ , जिसको उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है ।अभियुक्त नकली नोटों के संबंध में भी पूर्व में जेल जा चुका है। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो जिस पर आगे पीछे नंबर नहीं है । बदमाश से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए है ।

दो शातिर अपराधी मुठभेड़ में घायल

दिनांक 04-09-19 को थाना नौचन्दी जनपद मेरठ पुलिस एवं सर्विलांस सेल टीम द्वारा समय 21:55 बजे दौराने मुठभेड़ दो शातिर बदमाश अनीस उर्फ काला पुत्र स्पीक एवं इरफान उर्फ लाला पुत्र अमीर इस्लाम गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुए। जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा मय 06 खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, एवं 01 चोरी की बुलेट मोटर साईकिल बरामद हुई । दो साथी बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से भागने में सफल हुए, जिनकी तलाश एवं गिरफ़्तारी हेतु आसपास थाना प्रभारी को सूचना प्रसारित किया गया । अभियुक्त अनीस के विरुद्ध यू0पी0 एवं अन्य राज्यों में 27 तथा इरफान पर 06 मुकदमें संगीन धारा में दर्ज हैं ।

दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

दिनांक 04-09-19 को समय 22:20 बजे थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र अन्तर्गत चैकिंग दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी पुलिस कार्यवाही में अस्लाह तस्कर कुख्यात अपराधी कादिर पुत्र ताहिर निवासी जौला थाना बुढ़ाना ,मुजफ्फरनगर व समीर पुत्र असलूप निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुए।अपराधीगण के कब्जे से 07 तमंचा ,05 खोखा,15जिन्दा कारतूस 315बोर, एक मस्कट 315बोर,एवं एक मोटर साईकिल बरामद बिना नम्बर बरामद हुई ।

एक अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी मुठभेड़ में साथी सहित गिरफ्तार

दिनांक 04-09-19 को समय करीब 22:50 बजे थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी सरताज पुत्र सरफराज निवासी गली 08 श्यामनगर लिसाडीगेट मेरठ गोली लगने से घायल हुआ तथा उसके साथी अपराधी ईनाम पुत्र बुन्दू के गिरफ्तार किया गया । यह दोनों अपराधी आज ही थाना नौचन्दी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में बचकर भागने में सफल हुए थे ।अपराधीगण के कब्जे से एक 02 तमंचा 315 बोर एवं 05 कारतूस,01 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई ।

शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

दिनाँक 04-09-19 को समय करीब 23:20 बजे थाना रोहटा जनपद मेरठ क्षेत्र अन्तर्गत चैकिंग दौरान बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी प्रवीन पुत्र बाहीद निवासी शाहपुर जैनपुर थाना रोहटा मेरठ गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ ।अपराधी के कब्जे से एक तमंचा,01खोखा,02जिन्दा,एक मोटर साईकिल बरामद हुई ।मौके से एक बदमाश फरार हो गया । अभियुक्त प्रवीन के विरुद्ध 08अपराध लूट आदि संगीन धारा में पूर्व से दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top