धर्म, जाति, क्षेत्रीयता इत्यादि भेदभावों को मिटाकर भावनात्मक एकता करें स्थापित

धर्म, जाति, क्षेत्रीयता इत्यादि भेदभावों को मिटाकर भावनात्मक एकता करें स्थापित
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। होमगार्ड्स मुख्यालय के क्वार्टर गार्ड परिसर में अखण्ड भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को अत्यन्त उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स, उत्तर प्रदेश गोपाल लाल मीना ने ध्वजारोहण किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स गोपाल लाल मीना को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिये कमण्डेशन डिस्क से विभूषित किया गया। इसके पश्चात् कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स ने सुनील कुमार, सीनियर स्टाफ आफिसर, होमगार्ड्स मुख्यालय को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) से संबंधित लम्बित प्रकरणों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अक्षुण्ण निष्ठा तथा प्रतिबद्धता के साथ निस्तारण हेतु डी0जी0 कमण्डेशन डिस्क से विभूषित किया। इसके साथ ही राजकुमार सक्सेना, ब्लाक आर्गनाइजर की उच्चकोटि एवं सराहनीय सेवाओं के लिये डी0जी0 कमण्डेशन डिस्क से सम्मानित करने की घोषणा की गयी। इसके पश्चात् कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड्स जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड्स जवानों से पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। अपने सम्बोधन के अंत में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड्स जवानों से अपेक्षा की कि राश्ट्र की उन्नति हेतु इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी भारतीय नागरिकों को व्रत लेना है कि हम धर्म, जाति, क्षेत्रीयता इत्यादि भेदभावों को मिटाकर भावनात्मक एकता स्थापित करेंगे, तथा समाज में कोई दुर्भावना नही पनपने देंगे।

ध्वजारोहण के पश्चात् कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स द्वारा होमगार्ड्स मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुये सभी को संदेश दिया गया कि आप भी पर्यावरण को हरा-भरा बनाये जाने के लिये वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करें।

Next Story
epmty
epmty
Top