रक्षाबंधन पर्व एक दिन पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने नये अंदाज से मनाया

मुज़फ्फरनगर । भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व एक दिन पहले मुज़फ्फ़रनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने स्कूली छात्र और छात्राओं से राखी बनवा कर एक नए अंदाज में मनाया ।
छात्र और छात्राओं ने पूछा अंकल आप चोर कैसे पकड़ते हो ?
आप उन्हें मारते भी हो?
ऑफिस में राखी बाँधने आए छात्र और छात्राओं के कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब एसएसपी अभिषेक यादव दे रहे थे।
जब सवाल बढ़ने लगे तो कुछ छात्र और छात्राओं को अपनी गाड़ी में बिठाया और बाकी के साथ स्वयं वैन में बैठकर मुजफ्फरनगर कोतवाली नगर के परिसर में पहुँचे पहले पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली का ज्ञान और कार्यशैली के बारेे में अवगत कराया।
तत्पश्चात एसएसपी अभिषेक यादव ने छात्र और छात्राओं को से राखी बंधवाकर उन्हें रक्षा का वचन दिया और मिठाइयां और चॉकलेट खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विद्यालयों से आई अध्यापिका भी उपस्थित रही।इस दौरान छात्र और छात्राओं काफी खुश नजर आए।
Next Story
epmty
epmty