शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के नेतृत्व में थाना सरधना पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी को अपनी बुलेट से लंगड़ा करके उसको अरेस्ट कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरधना पुलिस को बीती रात चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया। दोनों अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तत्पश्चात् पुलिस ने भी अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अपनी बुलेट से लंगड़ा करके उसको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एवं एक बिना नम्बर की चोरी स्पेलण्डर बाईक बरामद हुई हैं।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त असगर के विरुद्ध लूट, पशुचोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के 10 अभियोग जनपद मेरठ, गाजियाबाद, एवं गौतमबुद्धनगर के थानों पर पंजीकृत है तथा वह गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट में गैंगस्टर एक्ट में वांछित है। सरधना थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि बदमाश का एक साथी युसुफ मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।