खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को किया गिरफ्तार

खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक दौड़ा ली। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और पुलिस ने जवाब देेते हुए बदमाश पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और बदमाश घायल हो गया। जिसको पुलिस ने उपचार के लिए खतौली सी एच सी लेकर आई। वहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुचे और बताया कि पकड़े गए बदमाश गैंगस्टर, गोकशी, हत्या, लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं। जिनमें में वांछित चल रहा था। पकड़े गए बदमाश से एक बाइक और तमंचा बरामद हुए। बदमाश का नाम जमालुद्दीन पुत्र औसाफ़ निवासी खोखनी बताया जा रहा है वही एक बदमाश मोके का फायदा उठा कर फरार हो गया जिसकी तलाश में काम्बिंग की जा रही है। बदमाश से एक बाइक एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top