गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने फर्जी कम्पनी का किया पर्दाफाश

गौतमबुद्धनगर। जनपद गौतमबुद्धनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान के दौरान चलाये जा रहे है। थाना हाजा की चौकी सी ब्लाक सैक्टर 63 नोएडा क्षेत्र में घटित वारदात, जिसमें अभियुक्त द्वारा लोगो ने एक में इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 60 हजार 250 रुपये धोखाधड़ी कर वसूलना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के क्रम में थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा अथक प्रयासो से उक्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, गढी गोलचक्कर शराब ठेके के पास से 03 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिनका नाम बबलू यादव उर्फ हर्षवर्धन पुत्र रनवीर यादव निवासी नगला धनी, थाना निधोली कलां जिला एटा, रोहित चैहान पुत्र इकबाल सिंह चैहान निवासी आकाश द्वीप इन्कलेव दिल्ली रोड़ थाना मंगलौर रुड़की उत्तराखंण्ड, जीवन पुत्र वीरन्द्र सिंह निवासी आबिद घर थाना खन्दौली जिला आगरा अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद कार बरामद किये गये है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त सभी अभियुक्त ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एक बाईक कम्पनी के नाम से एक फर्जी कम्पनी बनाई। जिसका कार्यालय जी 248 सेक्टर 63 नोएडा खोला गया था। जिसमें उपरोक्त सभी ने आम जनता के लोगो को उकसाकर अधिक से अधिक लोगो को कम्पनी में बाईक चलवाने को लेकर जनता के व्यक्तियो को जोड़ कर प्रति व्यक्ति से प्रति बाईंक के लिये 60 हजार 250 रुपये वसूलते है इस तरह इन्होने आम जनता से करोडो रुपये की ठगी की है। इन्ही पैसो से कम्पनी संचालित करने के लिये हमने यह तीनो कारे खरीदी थी। 23 जून को थाना हाजा की पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कम्पनी की 08 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अन्य सहयोगियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।