तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कर के उड़े परखच्चे- कांस्टेबल..
मेरठ। ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे सिपाही और उसके दोस्त की कार में थाने से तकरीबन 30 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सिपाही की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे मेरठ के महिला थाने में तैनात सिपाही नरेश नेहरा किसी साथी की कर में सवार होकर बड़ौत की तरफ जा रहा था। महानगर के रोहटा थाने के सामने से होते हुए आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। यह भिड़ंत की जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दो वाहनों के टकराने से हुई जोरदार आवाज को सुनकर पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही नरेश नेहरा को मृत घोषित कर दिया। सिपाही के साथी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के जिम्मेदार डंपर को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।