डीजीपी का पुलिसकर्मियों को फरमान - वर्दी में ना करें अनुचित आचरण

डीजीपी का पुलिसकर्मियों को फरमान - वर्दी में ना करें अनुचित आचरण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रेल यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की द्वारा अनुचित आचरण की कई घटनाएं सामने आने के बाद अब डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि वह वर्दी में कोई भी अनुचित आचरण ना करें।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अमरनाथ एक्सप्रेस एवं अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुसूचित आचरण की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने फ्री में रेलवे की यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में अनुचित आचरण अगर करता है तो सोशल मीडिया पर इसका मैसेज काफी लोगों तक पहुंचता है। जिससे पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

डीजीपी ने जारी हिदायत में कहा कि कोई भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी यात्रा करते समय अनुचित आचरण किसी के भी साथ ना करें। बताया जाता है कि पिछले दिनों ट्रेन के एसी कोच में फ्री में यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों ने रेलवे के टिकट कलेक्टर के साथ गलत व्यवहार किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी था। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में रेलवे की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के डीजीपी को एक चिट्ठी लिखी गई थी। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने यह हिदायत जारी की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top