फिर हुए आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर- कई जिलों के बदले कप्तान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादलों में दो जनपद के कप्तान भी बदल दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए मंगलवार की देर रात आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादला पाए आईपीएस अफसरों में दो आईजी स्तर के अफसरों समेत चार एसपी स्तर के अधिकारी शामिल है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीलीभीत और चित्रकूट के कप्तान भी बदल दिए गए है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस अतुल शर्मा को अब पीलीभीत का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस वृंदा शुक्ला को अब चित्रकूट जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पीलीभीत के मौजूदा पुलिस अधीक्षक आईपीएस दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में भेजा गया है। फायर सर्विस में डीआईजी आईपीएस आकाश कुलहरी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है। दूरसंचार विभाग लखनऊ में कार्यरत आईपीएस अफसर जुगल किशोर को अब राजधानी लखनऊ में फायर सर्विस का डीआईजी नियुक्त किया गया है।