हथियार लहराते हुए लोगों को डराने का प्रयास- पुलिस ने कर लिये अरेस्ट

हथियार लहराते हुए लोगों को डराने का प्रयास- पुलिस ने कर लिये अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हथियार लहरते हुए वायरल हो रही वीडियो में से चिन्हित कर कई लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चलती रेल के गेट पर तीन लोग चापड़ जैसा हथियार प्लेटफार्म पर रगडते हुए नजर आ रहे। ये छात्र अपने हथियारों से लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने हथियार लहरा रहे तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम अनबारसु, रविन्द्रन व पोन्नेरी है। बताया गया है कि हथियार लहरा रहे छात्र प्रेसीडेंसी कॉलेज के हैं। डीआरम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि रेलों या रेलवे परिसर में दुर्व्यवहार और खतरनाक स्टंट के ऐसे मामलों के प्रति हमारी टॉरलेंस पॉलिसी है। डीआरम ने आगे लिखते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरूद्ध @grpchennai से शिकायत करने के लिये आगे आये। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

Next Story
epmty
epmty
Top