लॉकडाउन विशेष-आईपीएस विनीत जायसवाल की पब्लिक में गुड़ पुलिसिंग

लॉकडाउन विशेष-आईपीएस विनीत जायसवाल की पब्लिक में गुड़ पुलिसिंग

शामली। कोराना वायरस महामारी को लेकर विनीत जायसवाल शुरू से लेकर अब तक सतर्क है। 1 दिसंबर 2019 को जनपद शामली में पुलिस कप्तान के पद पर कमान संभालने वाले आईपीएस विनीत जायसवाल लगातार गुड़वर्को को अंजाम दे रहे है। आईपीएस विनीत जायसवाल के न कप्तान की कमान के कुछ दिन बाद ही एक पूरी फैमिली कि हत्या हो गई थी, इस हत्याकाड को विनीत जायसवाल ने चुनौती मानते हुए 24 घंटे में हत्या खुलासा कर दिया था और 100 प्रतिशत माल भी बरामद किया था। पूरे देश में फेल रही कोराना वायरस महामारी में भी पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल पूरी तरह से सतर्क नज़र आ रहे है। इसके साथ ही कप्तान विनीत जायसवाल जरूरतमंद लोगों को राशन देने का काम भी कर रहे है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के लॉक डाउन के सफलतम कार्यकाल पर खोजी न्यूज की विशेष रपट...

विनीत की हाल-चाल दस्ता टीम को कॉल कर बोला


शामली पुलिस के हाल-चाल दस्ता सेल द्वारा सराहनीय कार्य लगातार जारी, 29 जरूरतमंद परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनपद में प्रभावी रूप से लागू लॉकडाउन व्यवस्था के चलते एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में शामली पुलिस का हाल-चाल दस्ता अपने स्तर से लोगों को लगातार सहायता पहुंचा रहा है। इसी क्रम में शामली पुलिस के हाल-चाल दस्ता सेल के पास कॉलर राकेश कुमार निवासी ग्राम कसेरवा कला थाना आदर्श मंडी का फोन आया जिनके द्वारा बताया गया कि, उनके गांव में 29 ऐसे परिवार हैं जो उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं परंतु गैस एजेंसी पर लगातार फोन करने के पश्चात भी पिछले दो-तीन हफ्तों से उनको गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं जिससे सभी परिवारों को घर में खाना बनाने के लिए परेशानियों का सामना हाल-चाल दस्ता टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क स्थापित किया तथा ग्राम कसेरवा कला के जरूरतमंद करवाने के लिए उनके प्रयास के फलस्वरूप संबंधित गैस एजेंसी द्वारा पहले दिन 12 परिवारों को एवं दसरे दिन 17 परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएं गए। गैस सिलेंडर प्राप्त होने पर जरूरतमंद परिवारों ने हाल-चाल दस्ता टीम को कॉल कर शामली पुलिस की इस मदद के लिए धन्यवाद दिया ।

एसपी ने पुलिस के समस्त जवानों को सेलो वाटर बॉटल तथा ग्लकॉन-D पैकेटस किए वितरित


कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद शामली में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा, इसके लिए प्रत्येक थाने एवं पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों की ड्यूटीयाँ थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजारों, क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड-19 अस्पताल झिंझाना तथा जनपद में चिन्हित चारों हॉटस्पॉट क्षेत्रों के साथ साथ जनपद की सीमाओं पर भी लगी। बदलते मौसम के साथ गर्मी का भी प्रभाव बढ़ता जा रहा। ऐसे में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या न हो इसके लिए एसपी विनीत जायसवाल ने समाजसेवी राजेश्वर बंसल के सहयोग से सेलो बॉटल्स का प्रबंध किया तथा दोपहर के समय एसपी विनीत जायसवाल ने स्वयं विजय चौक, फव्वारा चौक, अजंता चौक, हॉटस्पॉट (तैमूरशाह), गुरुद्वारा तिराहा आदि ड्यूटीपॉइंट्स पर जाकर पुलिसकर्मियों को बॉटल्स वितरित कर उनको प्रोत्साहित किया। एसपी विनीत जायसवाल ने पानी की बोतलों के साथ-साथ सभी पुलिस कर्मियों तथा पीएसी व होमगार्डस को ग्लूकोन-डी के पैकेट भी दिए गए तथा बताया कि आप लोग अपने साथ ड्यूटी प्वाइंटों पर पानी की बोतल में ग्लूकोन-डी मिलाकर रखें तथा इसको समय-समय पर पीते रहें क्योंकि ग्लूकोन-डी में एनर्जी के साथ-साथ विटामिन सी भी होता है, जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अत: समय-समय पर इस घोल का सेवन करते रहें जिससे गर्मी के प्रकोप से आप लोग सुरक्षित रह सकते हैं। इसके साथ-साथ एसपी ने ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फेस मास्क लगाए रखने एवं समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने बच्चों को कोराना वायरस से बचाव हेतु दिए टिप्स


वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते जनपद में लॉक डाउन व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू है। ऐसे में जनपद में संचालित फैक्ट्रियां एवं कारखाने बंद चल रहे हैं। जिस कारण से फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद शामली के औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के ऐसे 22 गरीब बच्चों को फेस मास्क एवं हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किए गए तो वहीं समाजसेवी सुखचैन वालिया के सहयोग से इन सभी बच्चों को कपड़े वितरित किए गए हैं। कप्तान विनीत जायसवाल ने इन बच्चों को एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए बताया गया तथा दिए गए फेस मास्क को चेहरे पर पहनने तथा साबुन से समय-समय पर हाथ धोने के लिए बताया। एसपी विनीत जायसवाल ने बच्चों को समझाया कि हमेशा साबुन से हाथ धोकर ही खाना खाएं तथा ये बात अपने माता-पिता को भी समझाएं। एसपी विनीत जायसवाल ने ऐसे समाज सेवीयों द्वारा की जा रही सहायता के लिए धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की गई कि इस सहयोग से प्रेरित होकर समाज के अन्य संभ्रांत व्यक्ति भी आगे आकर गरीब एवं जरूरतमंदो की मदद करेंगे।

कप्तान ने न्यूज़पेपर हॉकर्स का जाना हालचाल


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जनपद शामली में लागू लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। कप्तान विनीत जायसवाल ने अपने भ्रमण में शामली थाना कोतवाली क्षेत्र के विजय चौक, फव्वारा चौक, शिव चौक पर पहुंचे जहां मुस्तैदी से ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की सकुशलता जान उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात कप्तान विनीत जायसवाल ने थाना आदर्श मंडी के गुरुद्वारा तिराहे पर पहुंचे जहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कुशलता जान उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया। कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा वाहन लेकर जा रहे कुछ व्यक्तियों को चेक कराया गया जिनके द्वारा इमरजेंसी पास दिखाने पर उनको जाने दिया गया। विनीत जायसवाल द्वारा अपने भ्रमण के दौरान देखा गया कि कुछ न्यूजपेपर हॉकर सड़क किनारे बैठ कर अपने न्यूज़पेपर को व्यवस्थित कर रहे हैं, कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा उन न्यूज़ पेपर हॉकर्स का हालचाल पूछा गया और उनके द्वारा घर घर खबरें पहुंचाए जाने के काम को सराहा तथा उन्हें फेस मास्क वितरित किए।

सादे कपड़ों में जाना शामली का हाल


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल पब्लिक और पुलिस की व्यवस्थाओं को जानने के लिए बिना वर्दी के मोटर साईकिल पर निकल पड़े। कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन किया गया है। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में भी लॉक डाउन के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सख्ती की हुई है। लॉक डाउन के दौरान जनपद शामली में भी कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आये। इस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लॉकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाए जाने तथा सख्ती से इसका अनुपालन कराए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल सुबह-सुबह मोटरसाइकिल से सादे वस्त्रों में शामली शहर के भ्रमण को निकले। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा शामली में फव्वारा चौक, विजय चौक, बड़ा बाजार,अयोध्या चौक, नौ कुआं, गांधी चौक, सुभाष बाजार, माजरा रोड, टंकी रोड, मंडी जवाहर गंज, मंडी मार्स गंज, मिल रोड, अजंता चौक, दिल्ली रोड, दयानंद नगर, गुलशन नगर ,का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि लॉक डाउन के दौरान दी जाने वाली छूट में कुछ दुकानदारों द्वारा ऐसी दुकानों को भी खोल दिया गया जो आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आती है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने अपने भ्रमण में ये भी पाया कि कुछ लोग मोहल्लों में अनावश्यक बिना मास्क के भी जगह जगह खड़े हैं। उनसे जानकारी किए जाने पर बाहर होने का कोई उचित कारण नहीं बता पाए, ऐसे लोगों पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने तथा मास्क ना पहने जाने पर इंस्पेक्टर कोतवाली को उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश किए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण में पाया कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के संबंध में भी लोग बिना किसी उचित कारण के बाहर निकल रहे हैं। जिन पर कार्यवाही किए जाने के लिए टीएसआई को निर्देशित किया। कप्तान विनीत जायसवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी उनके द्वारा इसी प्रकार से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

एसपी विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र को ड्रोन से खुद किया चेक


शामली के पुलिस मुखिया विनीत जायसवाल ने जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहल्ला तिमरसा का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त हॉटस्पॉट की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी की जा रही। जिस पर एसपी विनीत जायसवाल ने ड्रोन कैमरे का संचालन करने वाले कर्मी से सील किये क्षेत्र के अंदर गलियों में आम आदमी की गतिविधियों के बारे में पूछा, इस पर प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी व्यक्ति घरों के ही अंदर हैं। कोई भी बाहर नहीं आ रहा है। सरकारी वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से भी निरंतर अनाउंसमेंट कराया जा रहा तथा ड्यूटी को भी अलर्ट किया जा रहा है। मौके पर ही ड्रोन से की जा रही निगरानी को एसपी विनीत जायसवाल ने स्वंय भी चेक किया। इस दौरान सेक्टर पुलिस अधिकारी, जोनल पुलिस अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी को आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सैनिटाइजर/साबुन का प्रयोग कर हाथों को साफ रखने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए भी निर्देशित किया।

एसपी ने की बुजुर्ग चाचा की मदद


एसपी विनीत जायसवाल और डीएम भ्रमण के दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे। इस दौरान एसपी की बुजुर्ग व्यक्ति पर नजर पड़ी। यह व्यक्ति तेल खत्म होने पर स्कूटर खींच रहा था। एसपी ने बुजुर्ग की समस्या जानी और उसके स्कूटर में पुलिस द्वारा पेट्रोल डलवाया गया। इसके बाद बुजुर्ग लौट गया। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल लॉकडाउन के चलते कैराना के भ्रमण पर पहुंचे थे। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचते ही एसपी की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। यह व्यक्ति धीरे-धीरे अपना पुराना स्कूटर खींचते हुए बैरियर की ओर आया। उसने बॉर्डर पार कर हरियाणा जाने की बात कही। एसपी ने व्यक्ति से पूछा कि चाचा क्या समस्या है, बताया कि वह सुबह राशन व सब्जी खरीदने निकले थे, लेकिन रास्ते में पेट्रोल ख़त्म हो गया। अब नजदीकी पेट्रोल पंप हरियाणा की तरफ पड़ता है इसलिए स्कूटर खींच कर पुल पार करते हुए उधर जाना चाहते हैं। समस्या के समाधान हेतु एसपी द्वारा तत्काल चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया , जो अपनी गाड़ी से जाकर बुजुर्ग चाचा के लिए पेट्रोल लेकर आए।

कंट्रोल रूम में सैनिटाइजर नहीं मिलने पर एसपी ने रखवाया अपना सैनिटाइजर


संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के चलते नियमों के तहत आम जनमानस अपने-अपने घरों में रह रहा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद शामली में भी लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा। क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अथवा कोई जरूरतमद व्यक्ति लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से बंचित न रहे इसके लिए जनपद स्तर पर इन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट बनत स्थित सुपर कन्ट्रोल रूमाइन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों से इसके संचालन के सम्बन्ध मे वार्ता कर जानकारी की गई। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी की गयी कि दूरभाष के जरिये कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई कॉल को किस प्रकार से निस्तारित किया जाता है। जिस पर कन्ट्रोल रूम अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह जनपद स्तर का इन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम है, प्राप्त कॉल को अटैण्ड करते हुये कॉल करने वाले कॉलर का नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं समस्या की जानकारी कर रजिस्टर में नोट किया जाता है। जिसके पश्चात समस्या को सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर निस्तारण हेतु बताते हुये नोट कराया जाता है। उदाहरण के रूप में यदि किसी व्यक्ति से सूचना प्राप्त होती है कि उसके गांव या मौहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश से आया है, तो इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग को नोट कराई जाती है। जिससे संबंधित विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कन्ट्रोल रूम में मौजूद रिकॉर्ड रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा कन्ट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारियों से उनकी निजी स्वास्थ्य सुरक्षा के इन्तजाम के बारे पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में सैनिटाइजर की व्यवस्था नही है जिस पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपनी गाड़ी का सैनिटाइजर कन्ट्रोल रूम में रखवाया तथा कन्टोल रूम अधिकारियों को मास्क पहनने, तथा कार्य करते हुये सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने एव सोडियम हाइपो क्लोराइड से सरफेस क्लीनिंग कराने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सुपर कन्ट्रोल रूमाइन्टीग्रेटिड कन्टोल रूम में कार्य कर रहे अधिकारियों की लगन एवं परिश्रम की सराहना करते हुये उनको कार्य में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एसपी से फ़ोन कर मांगी मदद जिसपर एसपी ने 20 श्रमिकों को खाने के पैकेट के साथ दिया एक माह का राशन


शामली के कैराना थानाक्षेत्र के मौहल्ला जहानपुर में स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक ने एसपी विनीत जायसवाल को फोन पर बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 20 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके पास राशन नहीं है जिससे परेशान होकर वा बिहार वापिस जाना चाहते हैं। ऐसे हालात में एसपी विनीत जायसवाल ने उन्हें समझाया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है इसलिए *जहां हैं वहीं रहें* तत्काल जनसहयोग से खाने के पैकेट तैयार कराए गए और साथ ही एक माह के लिए 20 ड्राई राशन पैकेट तैयार कराये गये। जिन्हें लेकर एसपी विनीत जायसवाल सीधे कांधला तिराहे के निकट स्थित जहानपुर मौहल्ले में पहुंचे। जहां क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना के साथ एसपी विनीत ने इन श्रमिकों को राशन के पैकेट तथा साबुन वितरित करते हए बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आप लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेन्स का बखूबी पालन करें ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी श्रमिक बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी विनीत ने सभी को आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति इस बात को न सोचे कि उनके पास पैसा नहीं है, तो जीवन व्यापन रुक जाएगा। पुलिस, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं कि सभी जरूरतमन्दों की सहायता की जाए। अतः आप लोग निश्चिंत होकर *"जहां हैं वहीं रहें* जिससे कि आप और समाज दोनों कोरोना से सुरक्षित रहे सकें।

बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने पर विनीत जायसवाल की डायल-112 को बोला थैंक्स


जनपद शामली में भी लॉक डाउन के दौरान डायल 112 की पीआरवी संख्या 3032 पर शामली के कस्बा बनत से सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि वह कसरावद में घर पर अकेले रहता हैं और वह गठिया बाय की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित है। जिसका उपचार दिल्ली से चल रहा है परंतु वर्तमान हालातों में वह दवाई लेने वहां नहीं जा सकता है और उसको परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में उसकी मदद की जाए, पीआरवी कर्मियों ने सतीश शर्मा की परेशानी को सुनकर तत्काल कस्बा बनत पहुंचकर उसे अपने साथ लेकर सरकारी चिकित्सा केंद्र शामली में लेकर पहुंचे और उसे आवश्यक उपचार उपलब्ध कराकर वापस उसके घर छोड़ा। सतीश शर्मा ने इस सेवा के लिए शामली पुलिस को धन्यवाद बोला।

epmty
epmty
Top