जेड ए राना ने TB से ग्रसित चार बच्चों को लिया गोद

जेड ए राना ने TB से ग्रसित चार बच्चों को लिया गोद

मुजफ्फरनगर। टीबी से ग्रसित चार बच्चों को इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी के संरक्षक डाॅ. जाकिर अली राना द्वारा गोद लिया गया। इसके अलावा टीबी से ग्रसित बच्चों को एक महीने की सामग्री वितरित की गई।


जानकारी के अनुसार इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डाॅ. जाकिर अली राना ने जिला पंचायत सभागार में टीबी से ग्रसित चार बच्चों को गोद लिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व सीडीओ आलोक यादव की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उन्होंने टीबी से ग्रसित बच्चों को एक महीने की सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई योजना के अनुसार टीबी से ग्रस्त रोगियों के बैंक खातों में प्रत्येक माह 500 रुपये भेजे जा रहे हैं। वहीं उनका उपचार भी सरकारी योजना के तहत निःशुल्क किया जा रहा है।



डाॅ. जाकिर अली राना ने बताया कि विगत 6 नवम्बर को भी टीबी से ग्रस्ति बच्चों को राशन दिया गया था। अब दूसरी बार बच्चों को राशन सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि टीबी का उपचार अमूमन 6 माह में हो जाता है। लेकिन खतरनाक टीबी के मामलों में 18 या फिर 24 माह भी लग सकते हैं। जब तक उपचार पूरा नहीं हो जाता, सरकार द्वारा प्रत्येक टीबी रोगी को 500 रुपये माह दिये जाते हैं। डाॅ. जाकिर अली राना ने आश्वासन दिया कि इसके अलावा भी वे हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर हैं।

epmty
epmty
Top