SD इजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला

SD इजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला

मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित एस0डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी, मुज़फ्फरनगर में सत्र 2022-23 हेतु बी0टेक पाठ्यक्रम में नया पाठ्यक्रम कम्प्यूटर सांइस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रस्तावित है जो कि मुजफ्फरनगर शहर के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्व होगा।

एस0डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी, मु0 नगर में कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाॅजी, मैकेनिकल इंजी0, इलेक्ट्रिकल इंजी0, इलेक्ट्रोनिक्स इंजी0 एण्ड कम्युनिकेशन सिविल इंजी0 तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी प्राप्त कराने हेतु टार्डी वर्स प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया है। संस्था के सचिव अनुभव कुमार ने कम्पनी के सीईओ विगनेश सेलवराज, वी0पी0 (ऑपरेशन ) मिस आकांशा पाटिल, बिजनेस डवलप्मेंट मेनेजर मिस निकिता थापा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अनुभव कुमार बताया कि तकनीकी महाविद्यालय सदैव इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजनो के लिए तत्पर रहता है। जिससे कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओ का सर्वोत्तम एवं सर्वागीण विकास हो सके। नया पाठ्यक्रम कम्प्यूटर सांइस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के कैरियर में एक नया मुकाम लायेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा के माध्यम से छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जायेगा।



कम्पनी के सीईओ विगनेश सेलवराज ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर में नौकरी के परिदृश्य को बडे स्तर पर बदलने वाला है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विशाल क्षेत्र है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विज्ञान और इंजीनियरिंग डोमेन है जो विकासशील प्रणालियों के सिद्वान्त और अभ्यास से संबन्धित है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उतना ही पुराना है जितना कि कम्प्यूटर विज्ञान। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने प्रमेय सिद्व करने, समस्या हल करने और योजना बनाने के लिए सामान्य तरीके विकसित किये है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुख्य उद्देश्य कम्प्युटेशलन को विकसित करना है जो उन विशेषताओं को प्रदर्शित करते है जिन्हे हम मानव व्यवहार में बुद्वि के साथ जोडते है।


कम्पनी की वी0पी0 (ऑपरेशन ) मिस आकांशा पाटिल ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्प्यूटर सांइस का एक सब-डिविजन है और इसकी जडे पूरी तरह से कम्प्यूटर सिस्टम पर आधारित है। ए0आई0 का अन्तिम लक्ष्य ऐसे उपकराणों का निर्माण करना है जो बुद्विमानी से और स्वतन्त्र रूप से कार्य कर सके। मानव श्रम और मैनुअल काम का कम कर सके। बिजनेस डवलप्मेंट मेनेजर मिस निकिता थापा ने बताया कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में से एक है। छात्र, उद्यमी और प्रौद्योगिकी में रूचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीख सकता है।

epmty
epmty
Top