समाजसेवा के जज्बे से लायंस क्लब दिव्य ने 5 रुपये में कराया भरपेट भोजन

समाजसेवा के जज्बे से लायंस क्लब दिव्य ने 5 रुपये में कराया भरपेट भोजन

मुजफ्फरनगर। महंगाई के इस दौर में लोगों को केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन करने की अनोखी समाजसेवा की कड़ी में मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम के द्वारा जानसठ रोड पर दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया गया। कार्यक्रम मेें सैंकड़ों लोगों के द्वारा पहुंचकर जहां क्लब सदस्यों के प्रयासों की सराहना की गयी, वहीं 5 रुपये का भुगतान कर भरपेट भोजन किया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने में क्लब की पूरी टीम जुटी रही।


शहर के जानसठ रोड ओवरब्रिज मोड पर मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, संदीप सिंघल और अमित गोयल द्वारा किया गया। इस दिव्य रसोई में लोगों को 5 रुपये की टोकन मनी पर भरपेट भोजन करने की सुविधा प्रदान की गयी। क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 5 रुपये की टोकन मनी पर लोगों को भरपेट भोजन कराया गया है। दिव्य रसोई में 5 रुपये में छोले चावल और आलू पूरी की व्यवस्था की गयी थी। पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा और सैंकड़ों लोगों ने यहां पहुंचकर टोकन मनी के भुगतान पर भरपेट भोजन किया। लोगों ने भी यहां पर की गयी भोजन की व्यवस्था को लेकर क्लब टीम के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादा होने से जरूरतमंद लोगों को राहत मिलती है।


कार्यक्रम संयोजक अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल और अमित गोयल भी पूरी टीम के साथ लोगों की सेवा करने में जुटे रहे। पूरी टीम में उत्साह बना रहा। क्लब के सचिव सुलेख कुमार मित्तल ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन क्लब के द्वारा समय समय पर किया जाता है। आगे भी क्लब सदस्यों के सहयोग से इस प्रकार की रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए अन्य अतिथियों व क्लब सदस्यों के साथ मिलकर उनको भोजन परोसा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील जैन, सुलेख मित्तल, अमित गोयल, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल, अमित गोयल, श्रवण गर्ग, अंकित बिन्दल, दीपक शर्मा, रामकुमार त्यागी, शलभ गुप्ता, अमित कुमार, सुधांशू कुमार आदि मौजूद रहे।




epmty
epmty
Top