16.51 लाख में बिका योद्धा-बताई गोवंश की अहमियत

16.51 लाख में बिका योद्धा-बताई गोवंश की अहमियत

नई दिल्ली। खेती बाड़ी में बैलों का इस्तेमाल कम होने और भैेंसों का उपयोग किए जाने से गोवंशीय पशु बैल और बछडोें की उपयोगिता कम होती जा रही है। जिसके चलते लोग पैदा होने वाले बछड़े को गैर उपयोगी मानते हुए सड़कों पर खुला घूमने को छोड़ देते हैं। लेकिन हरियाणा के जींद जिले में 16 लाख 51 हजार रुपए में बिके 4 वर्षीय बैल ने गोवंश की उपयोगिता एक बार फिर से साबित करके दिखा दी है। पंजाब के दो व्यक्तियों द्वारा खरीदा गया बेल योद्धा 25.10 सेकंड में 396.24 मीटर की दौड़ लगा चुका है।

मौजूदा समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर गोवंश के बछड़े आमतौर पर भारी संख्या में घूमते हुए मिल जाते हैं। जिससे गांव देहात के ही नहीं बल्कि शहरी और कस्बाई इलाके के लोग भी बुरी तरह से परेशान हैं। आवारा घूम रहे गोवंश जहां यातायात में बाधक बन रहे हैं। वहीं खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा के जींद जिले के जुलाना निवासी दीपक लाठर ने 4 साल में पालपोसकर बड़ा किए गए अपने बैल योद्धा को 16 लाख 51 हजार रूपये में बेचकर गोवंश की महत्ता को लोगों के सामने रख दिया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन साढे सोलह लाख रुपए में बिका बैल योद्धा दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेता है। अभी तक यह बेल एक प्रतियोगिता में 25.10 सेकंड में 396.24 मीटर की दौड़ पूरी कर चुका है। जुलाना निवासी दीपक लाठर से पंजाब के लुधियाना जनपद के गांव डहेपी निवासी जीतू और गोलू जोधा ने यह बैल खरीदा है। सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके जुलाना निवासी दीपक लाठर ने बताया है कि उन्हें पहले से ही घोड़े और बैल पालने का शौक है। ऐसे हालातों में वह अपने दो साथियों मलकीत गुलकनी और दीपक गुड़ान के साथ मिलकर गांव में ही पशुओं का फार्म हाउस चलाता है। दीपक के अनुसार उसने यह बेल तकरीबन 3 महीने पहले 300000 रूपये में मालवी गांव से खरीदा था। इसके बाद पंजाब में हुई बैलों की कई दौड़ प्रतियोगिताओं में उसके बैल ने हिस्सा लिया और प्रथम पुरस्कार जीता था। तभी से बैल बालकों की उसके बैल पर नजर लगी हुई थी। बार-बार लोग उसके बैल को खरीदने और देखने आते रहे। लेकिन उसके खरीदने के लायक दाम नहीं लगा सके। अब 16.51 लाख रूपये में गोलू जोधा ने उक्त बेल खरीदा है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 281 बढ़कर 178722 हो गये हैं तथा 19480 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3317314 हो गयी है जबकि 187 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17515 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 85 बढ़कर 24354 हो गए हैं। वहीं 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36705 हो गया है। राज्य में अब तक 2852368 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 21बढ़कर 20138 रह गयी है तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34266 हो गयी है। वहीं 2854222 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 20302 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1944267 हो गयी है जबकि 13468 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 24 घटकर 10642 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,202 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1503535 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 8674 रह गये हैं, जबकि अब तक 3819 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 635250 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 50 घटकर 1780 रह गये हैं। वहीं 987642 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13536 है।

पंजाब में सक्रिय मामले नौ बढ़कर 473 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582580 हो गयी है जबकि 16312 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले दो घटकर 204 रह गये हैं तथा अब तक 814720 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10077 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top