बजरंग पूनिया संग विनेश फोगाट ने की राहुल गांधी से मुलाकात- टिकट का ऑफर

बजरंग पूनिया संग विनेश फोगाट ने की राहुल गांधी से मुलाकात- टिकट का ऑफर

नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के बजरंग पूनिया के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात किए जाने से राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। इस मुलाकात के बाद दोनों के चुनाव लड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

बुधवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। राहुल गांधी से काफी समय तक बातचीत करने के बाद विनेश फोगाट अब बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंची है।

जानकारी मिल रही है कि इस दौरान कांग्रेस की ओर से दोनों पहलवानों को टिकट के ऑफर दिए गए हैं। विनेश फोगाट को तीन और बजरंग पूनिया को दो सीटों के ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया की राहुल गांधी एवं के वेणु गोपाल से हुई मुलाकात को लेकर अब राजनीतिक गहमागहमी और अधिक तेज हो गई है।

epmty
epmty
Top