ट्विटर बिना लेबल के खातों पर लगाएगा प्रतिबंध: मस्क

ट्विटर बिना लेबल के खातों पर लगाएगा प्रतिबंध: मस्क

नई दिल्ली। ट्विटर पर विभिन्न खातों को एलन मस्क के नाम पर बदलने और अरबपति का उपहास उड़ाने के मामले सामने आने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के मालिक ने कहा कि इन गतिविधियों में शामिल होने वाले खाते को स्थायी तौर पर प्रतिबंधित किया जाएगा, अगर वह खाते पर हास्यपूर्ण व्यंग्य (पैरोडी) होने का उल्लेख नहीं करता है।

मस्क ने सोमवार को ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि पूर्व में ट्विटर खातों पर प्रतिबंध लगाने से पहले सूचना देता था लेकिन अब कोई सूचना नहीं दी जाएगी। मस्क ने पिछले सप्ताह के अंत में कंपनी के लगभग आधे कर्मचारियों की छंटनी की है जिससे ऐसे खातों की बाढ़ आ गयी। उन्होंने पुष्टि की है कि उपभोक्ता ब्लू टिक सत्यापन का दर्जा खरीद सकते हैं।

ट्विटर मालिक ने हास्यपूर्ण व्यंग्य खातों पर नयी योजना पर ट्वीट किया," अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए मेरी प्रतिबद्धता मुझे लेकर भी खाते को प्रतिबंधित न करने तक फैली हुयी है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम ही हो। " उन्होंने कहा," ट्विटर को विश्व में जानकारी से लिए सबसे सटीक स्त्रोत बनने की आवश्यकता है। यह हमारा अभियान है। बड़े स्तर पर सत्यापन से पत्रकारिता के लोकतंत्रीकरण और लोगों की आवाज मजबूत होगी। अगर ट्विटर पर किसी खातों का हमशक्ल बिना उसके व्यंगपूर्ण होने का उल्लेख किये हुए सामने आता है तो वह स्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। " उन्होंने कहा," ट्विटर पर नाम बदलने से सत्यापन का दर्जा अस्थायी तौर पर खत्म हो सकता है। "

बीबीसी ने एक रिपोर्ट में बताया कि कई खातों ने अपना नाम बदलकर एलन मस्क कर लिया था और अरबपति का मजाक उड़ाया था जिन्हें प्रतिबंधित या चेतावनी की श्रेणी में रखा गया था। इसमें अमेरिकी हास्य कलाकार कैथी ग्रिफिन और पूर्व एनएफएल खिलाड़ी क्रिस क्लूवे शामिल हैं।


epmty
epmty
Top