सर्वर डाउन होने से ट्विटर के यूजर हुए बेहाल- किससे बयां करें दर्द

सर्वर डाउन होने से ट्विटर के यूजर हुए बेहाल- किससे बयां करें दर्द

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके ट्विटर के मालिक बदलने के साथ यूजर्स के सामने दुश्वारियां भी खड़ी होनी शुरू हो गई है। सर्वर डाउन होने की वजह से अब यूजर्स बुरी तरह से बेहाल हो उठे हैं। अपना दर्द अब वह किससे बयां करें इस बाबत कोई ठोर ठिकाना हाथ नहीं लग रहा है।

शनिवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया है। जिससे यूजर्स को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय से ट्विटर का सर्वर डाउन चल रहा है और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस लापरवाही को लेकर अपना दुख जता रहे हैं। खबर लिखे जाने तक लोगों को फोन, कंप्यूटर एवं लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर ट्विटर को रिफ्रेश करने और नया पेज खोलने के साथ ही ट्विटर और ट्विटर लोगिन में काफी दिक्कतें आ रही है और बार-बार रिफ्रेश करने के बावजूद भी ट्विटर नहीं खुल पा रहा है।

epmty
epmty
Top