टाॅपर प्रतिष्ठा बनीं एक दिन की SSP

एटा। प्रतिभा हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। अपनी प्रतिभा के दम पर कक्षा 9 की छात्रा ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। लगातार स्कूल में टाॅप करने वाली उक्त छात्रा को एक दिन का एसएसपी बनने का सौभाग्य छोटी सी उम्र में ही प्राप्त हो गया। ये ही बच्चे, देश का भविष्य हैं, जो आगे चलकर भारत को फिर से विश्व गुरू की उपाधि दिलाएंगे
मंजिल उन्हें मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता, हौंसले से उड़ान होती है।

किसी शायर द्वारा कहीं गई, उक्त पंक्तियां एटा की कक्षा 9 की छात्रा प्रतिष्ठा महाजन पर एकदम फिट बैठती है। प्रतिष्ठा महाजन ने लगातार अपने स्कूल में टाॅप किया है। वह बहुत ही मेधावी छात्रा है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में लगातार स्कूल टाॅप करना, एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और प्रतिष्ठा ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

लगातार टाॅप करने वाली प्रतिष्ठा महाजन को एसएसपी ने सम्मानित किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आज एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रतिष्ठा महाजन को एक दिन का एसएसपी बनाया। एटा पुलिस ने प्रतिष्ठा के एसएसपी की कुर्सी पर बैठे हुए फोटो को अपलोड किया। उक्त फोटो में एसएसपी प्रतिष्ठा को कैप पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी की कुर्सी पर बैठकर प्रतिष्ठा भी फूले नहीं समा रही है।
