सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग आई किशोरी ने लगाया मौत को गले

मेरठ। सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग आकर 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किशोरी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
सोमवार को मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कुमार की 14 वर्षीय बेटी खुशी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है। सौरभ कुमार मोबाइल टावर लगाने का काम करता है। उसकी पहली पत्नी की काफी समय पहले मौत हो गई थी। पहली पत्नी से उसे 14 वर्षीय बेटी खुशी थी जो गंगानगर में कक्षा 8 की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचकर चुनरी का फंदा बनाकर पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों को जब इस मामले की जानकारी मिली तो मौके पर मौहल्लावासियों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच किसी पड़ोसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटक रहे किशोरी के शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर गंगानगर ऋषिपाल सिंह ने बताया है कि खुशी के पिता सौरभ की दो शादियां हुई हैं। 14 वर्षीय खुशी पहली पत्नी की बेटी थी। आरोप लगाया जा रहा है कि सौरभ की दूसरी पत्नी खुशी के साथ आए दिन मारपीट करती थी। इसी को लेकर लड़की बुरी तरह से परेशान चल रही थी। बीते दिन भी सौतेली मां ने उसे डांट दिया था। जिसके चलते खुशी अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक गई और अपनी जान दे दी।


