इधर त्योहार- उधर कोरोना- होली पर लगेगा लॉकडाउन?

इधर त्योहार- उधर कोरोना- होली पर लगेगा लॉकडाउन?

नई दिल्ली। लापरवाह हुए लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से लगातार अपना सिर उठाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो देश भर में 59000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 दिन में कोरोना संक्रमण के 59118 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 257 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो देश भर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या का आंकड़ा़ 11264634 है। कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बाद अब देशभर के लोगों के जेहन में यह बात बुरी तरह से कौंध रही है कि क्या होली के पहले लॉकडाउन लगाया जाएगा? हालांकि कई राज्यों ने होली के त्यौहार को लेकर सख्ती दिखाई है और लोगों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी पर अमल करने के लिए सख्ती बढ़ती जा रही है। देशभर में अभी चार लाख 21 हजार 66 कोरोना के एक्टिव केस है। अब तक कोरोना संक्रमण ने 160949 लोगों की जान ले ली है।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाराष्ट, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण के करीब 81 प्रतिशत मामले इन 6 राज्यों में है।








epmty
epmty
Top