मुस्लिम युवक के साथ ब्याह पर मचा बवाल तो BJP नेता ने रद्द की बेटी...

मुस्लिम युवक के साथ ब्याह पर मचा बवाल तो BJP नेता ने रद्द की बेटी...

पौडी। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा अपनी बेटी का विवाह मुस्लिम युवक के साथ किए जाने पर मचे बवाल के बाद भाजपा नेता ने लड़के पक्ष के साथ बातचीत कर अब इस शादी को कैंसिल कर दिया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पौड़ी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष यशपाल ने अपनी बेटी की खुशी के लिये उसका रिश्ता अमेठी के रहने वाले मुस्लिम मोहम्मद मोनिश के साथ तय किया था। आगामी 26, 27 और 28 मई को आयोजित किए जाने वाले बीजेपी नेता की बेटी के विवाह कार्यक्रम को लेकर छपवाए गए शादी के कार्ड जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो बेटी की शादी मुस्लिम युवक के साथ किए जाने को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ माहौल गरम हो गया।


सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्मो पर मामला तूल पकड़ने पर चौतरफा अपनी छिछालेदारी होती देख बीजेपी नेता ने लड़के पक्ष के साथ बातचीत की और सोशल मीडिया समेत इलाके में बने विरोध के माहौल को देखते हुए दोनों परिवारों ने इस शादी को रद्द करने का फैसला लिया है।

बीजेपी नेता एवं नगर पालिका परिषद पौड़ी के अध्यक्ष यशपाल का कहना है कि मैं अपनी बेटी की शादी चोरी-छिपे करना नहीं चाह रहा था, बल्कि सबके सामने मुस्लिम परिवार में अपनी बेटी की शादी कराने जा रहा था। लेकिन जैसा अचानक से माहौल बना है उसे देखते हुए वधू और वर पक्ष के परिवारों ने मिल बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साए में इस वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराना शोभा नहीं देता है। इसलिए यह शादी अब रद्द कर दी गई है।

epmty
epmty
Top