बकरीद को लेकर भड़काऊ रील बनाने वाला हवालात पहुंचते ही बना म्याऊं
मुजफ्फरनगर। ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर एक युवक ने भड़काऊ वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जैसे ही भड़काऊ रील बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी कर उसे हवालात की सैर कराई तो म्याऊं बना युवक गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा कि गलती हो गई साहब, दोस्तों के कहने पर वीडियो बना दिया था, बस एक बार माफ कर दो।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़कता में रहने वाले एक युवक ने बकरीद के त्यौहार को लेकर एक वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
वीडियो में युवक बकरीद के त्यौहार को लेकर भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए ऊल-जलूल बात कह रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवक का पता लगाते हुए उसे खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।
अरेस्ट किए गए युवक को जब पुलिस ने हवालात के भीतर बंद किया तो युवक की सारी हेगड़ी निकल गई और वह म्याऊं बनते हुए पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा साहब बस एक बार माफ कर दो, दोस्तों के कहने पर मैंने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, आगे से इस प्रकार की गलती बिल्कुल भी नहीं होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया युवक बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़कता का रहने वाला हारुन बताया जा रहा है।