थप्पड़ गर्ल को अब पड़ोसी के काले गेट पर एतराज-बोली हो सकता है ड्रोन हमला

थप्पड़ गर्ल को अब पड़ोसी के काले गेट पर एतराज-बोली हो सकता है ड्रोन हमला

लखनऊ। राजधानी में ड्राइवर की पिटाई करते हुए बीच चौराहे पर हंगामा करके सुर्खिया बटोरने वाली थप्पड़ गर्ल का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थप्पड गर्ल प्रियदर्शनी नारायण अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है। लेकिन उसमें थप्पड़ गर्ल अपने दरवाजे पर कूड़ा फेंकने को लेकर पड़ोसी के साथ बुरी तरह से उलझ रही है।

राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों बीच चौराहे पर कैब ड्राइवर की पिटाई करते हुए हंगामा मचाने वाली थप्पड़ गर्ल की सुर्खियां कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। एक माह पुराने बताए जा रहे वायरल वीडियो में थप्पड गर्ल अपने पड़ोसी के काले गेट पर आपत्ति जता रही है और उसे बदलवाने की हिदायत दे रही है। थप्पड़ गर्ल के हंगामे पर मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस वाले उसे समझाते भी हैं। लेकिन वह अपने पड़ोसियों से अपने दरवाजे को एंटी ब्लैक कलर करवाने को बोल रही है। वीडियो में थप्पड गर्ल द्वारा कहा गया है कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय लोग घूमते हैं जिसके कारण मोहल्ले वालों की जान को खतरा है। इसी दौरान किसी के हंसने पर उसने पुलिस में नौकरी करने वाले अपने पड़ोसी पर भी अपना नजला उतारा और बोली कि तुम्हारे जैसी लोगों के कारण ही आमतौर पर पुलिस बदनाम होती है। इस दौरान कैब ड्राईवर को थप्पड़ मारने वाली प्रियदर्शिनी नारायण ने मोहल्ले वालों पर आरोप लगाया कि उसे मोहल्ले वाले बराक ओबामा की बेटी कहते हैं। युवती ने पडोसी पर आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मी को बताया कि उसकी पड़ोसी महिला ने कहा है कि अगर तुम यहां से नहीं गई तो तुम को डंडे से मारेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top