काला शनिवार-बस कैंटर की भिड़ंत में दस मरे, दो दर्जन घायल

काला शनिवार-बस कैंटर की भिड़ंत में दस मरे, दो दर्जन घायल

मुरादाबाद। आगरा हाईवे पर नानपुर पुलिया के समीप शनिवार की सुबह बस और कैंटर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग दो दर्जन लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। दो वाहनों के बीच एक तीसरा वाहन भी टकराया। जिससे मौके चीख-पुकार मच गई और जाम के हालात पैदा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से तीनों वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। कई घायलो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


शनिवार को एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी। आगरा हाईवे से होती हुई जा रही बस जब कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर की पुलिया के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कैंटर सड़क किनारे जाकर पलट गया। दो वाहनों की भिडंत से लोग अभी संभल भी नही पाये थे कि इसी दौरान तेजी के साथ एक तीसरा वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों से टकरा गया। तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू किए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां पर मौजूद लोगो की सहायता से बस और दो अन्य वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 20 लोगों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से ले जाकर भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी पाकर डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।


पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि मृतकों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे है। चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में लगी हुई है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने काफी दौड़ धूप के बाद फिर से चालू करा दिया है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन निकलते ही शनिवार को हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सीएम आदित्यनाथ योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 रूपये की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की है।




epmty
epmty
Top