टाटा मोटर्स की कॉमन सर्विस सेंटर के साथ भागीदारी

टाटा मोटर्स की कॉमन सर्विस सेंटर के साथ भागीदारी

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने वाणिज्यिक वाहनों को पहुंचाने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ भागीदारी की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए सीएससी का संचालित करने वाली कंपनी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता किया गया है। इसके तहत संयुक्त प्रयास के माध्यम से टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों को भारत के ग्रामीण ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। सीएससी का देशव्यापी नेटवर्क और डिजिटल सेवाएं देश के सुदूर क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों में टाटा मोटर्स की पहुँच को मजबूती देंगी।

उसने कहा कि यह भागीदारी ग्रामीण भारत के विकास को गति देगी। साथ ही टाटा मोटर्स की आधुनिक और क्षमतावान वाणिज्यिक वाहन श्रृंखला के साथ अंतिम मील के परिवहन को उल्लेएखनीय ढंग से बेहतर बनाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top