भर्ती से पहले स्टंट- बाइक पर सवार 6 युवाओं का हाईवे पर 20 किमी स्टंट

भर्ती से पहले स्टंट- बाइक पर सवार 6 युवाओं का हाईवे पर 20 किमी स्टंट

बरेली। तीन बाइकों पर सवार हुए 14 युवाओं ने तकरीबन 20 किलोमीटर तक हाईवे पर सफर के दौरान स्टंट करते हुए अपने साथ दूसरों की जान को भी बुरी तरह से खतरे में डाले रखा। हद की बात तो उस समय हो गई जब एक बाइक पर सवार आधा दर्जन युवाओं ने हाईवे पर अपने करतब दिखाते हुए सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी ट्रैफिक ने अब स्टंट करने वाले बेलगाम युवाओं के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, दो अलग-अलग फुटेज की इन वीडियो में तीन बाइकों पर सवार 14 युवक हाईवे पर हुड़दंग उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो 45 सेकंड का है तो दूसरा वीडियो 1 मिनट 21 सेकंड का बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पहले वीडियो में बाइक सवार यह युवा स्टंट करते हुए गन्ने के ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर इसके बाद हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ अपनी बाइक को दौड़ाते हैं। वीडियो पीछे चल रहे किन्ही राहगीर कार सवार युवकों द्वारा बनाया हुआ होना बताया जा रहा है। कार सवार द्वारा यह वीडियो बनाते हुए स्टंट कर रहे युवकों से यह भी पूछा जा रहा है कि क्या भाई नैनीताल घूमने जा रहे हो? जैसे ही युवकों को पता चलता है कि मोबाइल से उनकी वीडियो बनाई जा रही है तो बाइक सवार युवकों की आवाज आती है कि वह भर्ती में जा रहे हैं। प्लीज आप वीडियों नही बनाना।

epmty
epmty
Top