छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर फैलाई जागरूकता

छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर फैलाई जागरूकता

बुढ़ाना। मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आमजनमानस को जागरूक करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।

गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.राजीव कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंर्तगत जागरूकता रैली का आयोजन किया। बाल श्रम, महिला उत्पीडन, बाल तस्करी और भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली में अनेक छात्र-छात्राएं शामिल हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना गिरजा शंकर त्रिपाठी, बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह, एंटी रोमियो स्क्वायड बुढ़ाना के प्रभारी देवा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


जन जागरूकता रैली महर्षि दयानन्द चौक से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह तिराहा, तहसील बुढ़ाना, कांधला रोड और खंड विकास कार्यालय के सामने से होते हुए डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुई। जनजागरूकता रैली में डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना के छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने बैनर, फ्लेक्स व तख्तियों पर लिखे संदेश के माध्यम से सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, हैंडबिल्स और पैम्फलेट्स के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई गई। कोविड-19 से बचाव के लिए जनजागरूकता रैली में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओ के हाथों को सैनिटाइज कराया गया और उन्हे फेस मास्क वितरित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम के अंत मे कालेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राकेश सरोहा पीटीआई, जितेंद्र झा प्रवक्ता, शिवराज सिंह और नौशाद सलमानी आदि शामिल रहे।



epmty
epmty
Top