मंच टूटा- धड़ाम से गिरे राकेश टिकैत

मंच टूटा- धड़ाम से गिरे राकेश टिकैत

जींद। कृषि कानून के विरोध में आयोजित की गई महापंचायत के लिए सजाया गया मंच भारी भीड़ के कारण धराशाई हो गया। जिससे मंच पर लोगों के संबोधन के लिए बैठे किसान नेता धड़ाम से जमीन पर आ गिरे। मंच टूटने से महापंचायत में अफरा-तफरी फैल गई।


दरअसल बुधवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा के जींद में कृषि आंदोलन के समर्थन के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई अन्य किसान नेता भी पहुंचे थे। महापंचायत के लिए निर्धारित किया गया मैदान किसानों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। किसानों की इस भारी भीड में महिलाएं भी शामिल थी। महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत समेत अन्य सभी किसान नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। मंच पर किसानों को संबोधित करने का सिलसिला चल रहा था और जनसभा के लिए सजे मंच पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई अन्य किसान नेताओं के साथ महापंचायत के स्थानीय स्थानीय आयोजक भी बैठे हुए थे।

किसान नेताओं का भारी भीड को संबोधित करने का सिलसिला चल रहा था। अचानक से मंच पर भारी भीड होने के कारण एकाएक मंच की हिम्मत जवाब दे गई और वह भर-भराकर नीचे आ गिरा। मंच पर बैठे किसान नेता भी धड़ाम से जमीन पर गिरे,जिससे महापंचायत में अफरा-तफरी फैल गई। लोगों ने किसी तरह से जमीन पर गिरे किसान नेताओं को उठाकर सुरक्षित स्थान पर बैठाया। मंच टूटने के कारण काफी समय तक महापंचायत में अफरा-तफरी सी फैली रही।




epmty
epmty
Top