घूंस के लिए रिश्वत बाबू बने उर्दू बाबू के खिलाफ SP ने दर्ज कराया मुकदमा

घूंस के लिए रिश्वत बाबू बने उर्दू बाबू के खिलाफ SP ने दर्ज कराया मुकदमा

रायबरेली। किसी मामले में गिरफ्तार कर थाने लाए गए व्यक्ति को छुड़वाने की एवज में जब उर्दू बाबू ने हजारों रुपए घूंस में ले लिए तो रिश्वत बाबू का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियों का संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज होते ही उर्दू बाबू से रिश्वत बाबू बने कर्मी की अब चक्करघिन्नी बन गई है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के अघोरा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी को छुड़ाने की एवज में अघोरा निवासी ईश्वरदीन की पत्नी से उर्दू बाबू मोहम्मद माजिद द्वारा 5000 रूपये मांगे गए थे, जिस समय महिला उर्दू बाबू को रिश्वत के तौर पर 5000 रूपये दे रही थी तो उसी समय वहां पर खड़े युवक ने मोबाइल के माध्यम से रिश्वतखोरी के इस मामले का वीडियो बना लिया। शुक्रवार को दोपहर के समय जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तक पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर उर्दू बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत वादी से तहरीर लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

epmty
epmty
Top