सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में गिरावट

सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में गिरावट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव गिरावट लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई इससे सोयाबीन तथा सरसों महंगी बिकी।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1590 से 1600 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1560 से 1580 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1400 से 1405 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1360 से 1365 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1333 से 1335 रुपये खुलकर 1310 से 1315 रुपये होकर बंद हुआ।

तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। मिलगत कमी से सोयाबीन में रिफाइनरी वालों ने 9000 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी की। सप्ताहांत सरसों भी ऊंची बिकी। कपास्या खली में भाव 50 रुपये मंदे बोले गए।


वार्ता

epmty
epmty
Top