सोनू सूद की पहल- IAS की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगी FREE कोचिंग

सोनू सूद की पहल- IAS की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगी FREE कोचिंग

नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संक्रमण की पहले लहर से ही जरूरतमंदों की निंरतर सहायता कर रहे है। उनके द्वारा लोगों की इस महामारी की गई मदद को लोग सराहा रहे है और उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिये सरकारों से अपली की थी कि वह गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन दें। कोरोना संक्रमण की इस महामारी के बीच सोनू सूद ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम उठाने का निर्णय लिया है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये कोचिंग स्काॅलरशिप देने का फैसला लिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर निःशुल्क कोचिंग देने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि करनी है आईएएस की तैयारी... हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। 'संभवम' के शुभारंभ की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। यह सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक सराहनीय पहल है। सोनू सूद द्वारा ट्विटर हैंडल पर शेयर किये गये फोटो में उनकी तस्वीर छपी है। इस फोटो में लिखा है कि मैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिये निःशुल्क आईएएस स्काॅलरशिप देने का वादा किया है।

गौरतलब है कि एक्टर के फैंस ने महामारी में उनके सराहनीय कार्य के लिये उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने का आग्रह किया है। पीटीआई के मुताबिक केन्द्र सरकार ने नागरिकों से पद्दम विभूषण सम्मान हेतु सुझाव मांगे थे। टाॅलीवुड स्टारा ब्रह्ााजी ने एक्टर सोनू सूद को इस सम्मान के लिये सही समझा और उसका नाम पद्म विभूषण पुरूस्कार के लिये आगे किया है।

epmty
epmty
Top